header advertisement

Lucknow : कांवड़ यात्रा मार्ग पर भंडारों के भोजन की भी होगी जांच…गड़बड़ी मिलने पर हटाए जाएंगे पंडाल

गुणवत्ता खराब मिलने पर स्टॉल तत्काल हटवाया जाएगा। यह व्यवस्था स्वयंसेवी संगठनों की ओर से लगाए जाने वाले भंडारों पर भी लागू होगी।

कांवड़ यात्रा वाले मार्गों और धार्मिक स्थलों पर लगने वाले भंडारों में भी खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता परखी जाएगी। गुणवत्ता खराब मिलने पर स्टॉल तत्काल हटवाया जाएगा। यह व्यवस्था स्वयंसेवी संगठनों की ओर से लगाए जाने वाले भंडारों पर भी लागू होगी।

कांवड़ यात्रा मार्ग की दुकानों के साथ अब यहां लगने वाले भंड़ारों की गुणवत्ता को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) ने गाइडलाइन जारी की है।

आयुक्त राजेश कुमार की ओर से सभी सहायक आयुक्तों एवं खाद्य सुरक्षा निरीक्षकों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान निरंतर खाद्य पदार्थों की जांच करनी होगी।

हर दिन लिए गए सैंपल के बारे में प्रदेश मुख्यालय को वाकिफ कराना होगा। इस दौरान किसी सामाजिक, धार्मिक संगन, एनजीओ के भंडारे में उपलब्ध कराए जाने वाले खाद्य सामग्रियों की भी जांच की जाएगी। यदि उसकी गुणवत्ता खराब मिली तो तत्काल पंडाल को हटवा दिया जाएगा।

इसी तरह व्यवसायिक दृष्टि से लगाए गए पंडाल की भी जांच के बाद भौतिक सत्यापन किया   जाएगा। गड़बड़ी मिलने पर खाद्य सामग्री नष्ट कराने के साथ ही पंडाल हटवाया जाएगा।

दिल्ली और वेस्ट यूपी के 40 डीजे संचालकों को नोटिस
मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा में डीजे के शोर-शराबे और ऊंचाई को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। ऊंची कांवड़ व म्यूजिक सिस्टम वाले दिल्ली समेत वेस्ट यूपी के 40 डीजे संचालकों को नोटिस भेजे गए हैं। नियमों का पालन करते हुए यात्रा में शामिल होने की चेतावनी दी गई है।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पिछले साल बड़ी कांवड़ व म्यूजिक सिस्टम वाले डीजे संचालकों की सूची तैयार कर ली गई थी। 40 डीजे संचालकों को नोटिस भेजे गए हैं। सभी को हिदायत दी है कि मानक के अनुसार ही बड़ी कांवड़ व म्यूजिक सिस्टम लेकर आएं। ऐसा नहीं करने पर सिस्टम को सीज कर दिया जाएगा। संचालकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। जुर्माना भी वसूला जाएगा। संवाद

11 जुलाई से कांवड़ यात्रा
हर साल सावन मास में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा इस बार 11 जुलाई से शुरू होगी। इसमें भक्त गंगाजल लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं।

बंद रहेंगी मांस व अंडे की दुकानें
आयुक्त ने निर्देश दिया है कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर कहीं भी मांस व अंडा की दुकानें नहीं खुलेंगी। यदि किसी भी स्थान पर दुकान खुलने की शिकायत सही पाई गई तो संबंधित इलाके के निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई होगी।

हाईवे पर खोली दुकान, नाम लिखा प्रधानमंत्री चायवाला
मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा शुरू होते ही दिल्ली-दून हाईवे पर जलपान की दुकानें खुलने का सिलसिला शुरू हो गया है। बढ़ेड़ी चौराहे के निकट जयपुर निवासी आमिर व बढ़ेडी के अभिषेक पंवार ने प्रधानमंत्री चायवाला के नाम दुकान दुकान खोली है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics