header advertisement

”3 दिनों के भीतर बिना शर्त माफी मांगें…”, एकनाथ शिंदे ने संजय राउत भेजा लीगल नोटिस

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (यूबीटी) के नेता और सामना अखबार के संपादक संजय राउत को लीगल नोटिस भेजा है। उन्होंने एक लेख को लेकर नोटिस भेजा है, जिसमें कथित रूप से उनपर लोकसभा चुनाव के दौरान तमाम निर्वाचन क्षेत्रों में पैसे बांटे जाने का दावा किया गया है। संजय राउत ने लीगल नोटिस को अपने एक्स हैंडल पर भी शेयर किया है।

 

लेख में यह भी कहा गया है कि शिंदे ने यह सुनिश्चित करने की कोशिश करते हुए ऐसा किया ताकि महाराष्ट्र में गठबंधन सहयोगी एनसीपी नेता अजित पवार न जीत सकें। नोटिस में कहा गया है कि नोटिस मिलने के तीन दिनों के भीतर संजय राउत माफी मांगें। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो एकनाथ शिंदे संजय राउत और उनके अखबार के खिलाफ आपराधिक और दीवानी कार्यवाही शुरू करने के लिए मजबूर होंगे।

 

लीगल नोटिस में सीएम शिंदे ने राउत और अखबार के खिलाफ हर्जाने के लिए मुकदमा दायर करने की भी चेतावनी दी है। नोटिस में कहा गया है कि अखबार में दिया गया बयान “न सिर्फ झूठा है, बल्कि अपने आप में अपमानजनक और निंदनीय है, जिसे बड़े पैमाने पर जनता को गुमराह करने और जनता के बीच अशांति और बड़े पैमाने पर दरार पैदा करने के लिए बनाया गया है।”

 

नोटिस में आरोप लगाया गया है कि राउत ने खुद और अपने “तथाकथित नेता उद्धव बालासाहेब ठाकरे” के लिए नाम, प्रसिद्धि और राजनीतिक लाभ पाने के इरादे से मानहानि जैसे लेख प्रकाशित किए हैं। शिंदे ने दोहराया कि उन्होंने कभी भी कोई पैसा खर्च नहीं किया है या जैसा का राउत ने आरोप लगाया ना ही निर्वाचन क्षेत्र में पैसे बांटे हैं। नोटिस में शिंदे ने राउत को अपने दावे के लिए सबूत पेश करने की भी चुनौती दी है।

 

नोटिस में कहा गया है कि राउत के मानहानिकारक समाचार लेख के साथ, उन्होंने बड़े पैमाने पर जनता की नजर में शिंदे की छवि को धूमिल करने की कोशिश की है। नोटिस में कहा गया है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आड़ में राउत के निहित राजनीतिक और स्वार्थी हित के लिए शिंदे को बदनाम करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics