header advertisement

Crime: दिल्ली में महिला सांसद की चेन झपटने वाला गिरफ्तार, एएटीएस ने आरोपी को बीआरटी कॉरिडोर से दबोचा

तमिलनाडु की सांसद आर.सुधा सोमवार को तमिलनाडु भवन के पास सुबह की सैर पर निकली थीं। तभी स्कूटी से आए आरोपी ने उनकी सोने की चेन झपट ली थी।

दक्षिण जिले के वाहन चोरी निरोधक दस्ते (एएटीएस) ने चाणक्यपुरी स्थित तमिलनाडु भवन के पास सांसद आर. सुधा की चेन छीनने के आरोपी उत्तराखंड के पौड़ी स्थित गांव बंदरकोट निवासी सोहन रावत उर्फ सोनू उर्फ बुग्गू को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से चेन बरामद कर ली गई है।

टीम ने रिंग रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो पता लगा कि आरोपी सफदरजंग अस्पताल से आश्रम चौक, मोदी फ्लाईओवर होकर गोविंदपुरी पहुंचा था। टीम ने आरोपी को बीआरटी कॉरिडोर (पूर्व) पुष्पा भवन के पास से गिरफ्तार किया है। दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि सोहन पहले 26 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जिनमें से अधिकतर चोरी और झपटमारी से जुड़े हैं। इस साल अप्रैल में अंबेडकर नगर में दर्ज वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार होने के बाद वह 27 जून को जमानत पर रिहा हुआ था। उसके कब्जे से स्कूटी चोरी के चार मोबाइल फोन और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी को उसी पोशाक में गिरफ्तार किया गया है जो उसने अपराध करते समय पहनी थी। बरामद स्कूटी पुल प्रहलाद पुर क्षेत्र से चुराई गई थी। चार मोबाइल फोन निजामुद्दीन क्षेत्र से चोरी किए गए थे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics