दक्षिण जिले के वाहन चोरी निरोधक दस्ते (एएटीएस) ने चाणक्यपुरी स्थित तमिलनाडु भवन के पास सांसद आर. सुधा की चेन छीनने के आरोपी उत्तराखंड के पौड़ी स्थित गांव बंदरकोट निवासी सोहन रावत उर्फ सोनू उर्फ बुग्गू को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से चेन बरामद कर ली गई है।
No Comments: