header advertisement

मनमोहन ने पंजाब के लोगों को पत्र लिखकर किया BJP को वोट न देने की अपील

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आखिरी चरण के मतदान से दो दिन पहले गुरुवार को पंजाब के मतदाताओं के नाम पत्र लिखा और कहा कि मोदी सरकार ने पंजाब ,पंजाबियत और वहां के लोगों का अपमान किया है। डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदेश की खुशहाली के लिए जरूरी है कि भाजपा को वोट नहीं दिया जाये।
जाने-माने अर्थशास्त्री डाॅ. सिंह ने पत्र में कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने अर्थव्यवस्था को बहुत नुकसान पहुंचाया है और अपने हक़ की लड़ाई लड़ रहे किसानों के साथ अन्याय किया है। केंद्र सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए आंदोलन करते हुए ये किसान दिल्ली की तरफ बढ़े तो उन्हें सीमा पर रोक दिया जिसके कारण 750 से ज्यादा किसान शहीद हो गए जिनमें करीब 500 किसान पंजाब के थे। इसे पंजाबी, पंजाबीयत तथा पंजाब के लोगों का अपमान बताते हुए उन्होंने कहा कि इन स्थितियों को देखते हुए भाजपा को सत्ता के लिए वोट नहीं करना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनाव के दौरान नफरत भरे भाषण देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा,“वह पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री पद की गरिमा कम की है। उन्होंने मुझे भी कुछ मुद्दों पर गलत बयानी करने के लिए जिम्मेदार ठहराया। मैंने अपने जीवन में कभी भी एक समुदाय को दूसरे समुदाय से अलग नहीं किया। ऐसा करने का कॉपीराइट सिर्फ भाजपा का है।” भाजपा सरकार को निरंकुश बताते हुए हुए उन्होंने कहा,“ हमारे लोकतंत्र और संविधान को निरंकुश शासन द्वारा बार-बार होने वाले हमलों से सुरक्षित रखना ज़रूरी बताया है। ”

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics