दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक अंतर-राज्यीय अवैध हथियारों के सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए उसके सदस्य मुरैना, मध्य प्रदेश निवासी मनपाल (22) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 11 अच्छी क्वालिटी की सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल बरामद की गईं। अवैध हथियारों की ये खेप मध्यप्रदेश से दिल्ली-एनसीआर में गैंगस्टर को सप्लाई करने के लिए लाई थी।
स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त आलाप पटेल ने बताया कि सेल में तैनात इंस्पेक्टर रंजीत सिंह और इंस्पेक्टर संजीव कुमार की टीम मध्य प्रदेश के हथियार बनाने वालों और डीलरों से दिल्ली और एनसीआर में लाए जा रहे अवैध हथियारों की सप्लाई करने वालों पर कड़ी नजर रखे हुए थे।
इस टीम ने 9 दिसंबर को एक जानकारी मिली कि इस हथियार सिंडिकेट के एक सदस्य मनपालने सेंधवा एमपी से पिस्तौल की एक खेप खरीदी है। वह इसे लेकर सराय काले खां, नई दिल्ली के इलाके में आएगा। इंस्पेक्टर रंजीत सिंह की टीम ने यहां घेराबंदी कर मनपाल को गिरफ्तार कर लिया। मनपाल से ग्यारह सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल के साथ ग्यारह अतिरिक्त मैगज़ीन बरामद की गईं।
आरोपी मनपाल ने यह भी बताया कि वह एमपी से सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल खरीदता था और उन्हें दिल्ली और एनसीआर में बेचता था। वह महंगे दामों में दिल्ली-एनसीआर में बेचता था।
No Comments: