बाबू जगजीवन राम अस्पताल में परिजनों के साथ मौजूद मेट्रो अधिकारी भी अजय विमल की मौत के बाद गम में डूबे हैं। अधिकारियों ने बताया कि अजय विमल काफी मिलनसार व्यक्ति थे। उनकी मौत से सभी सदमे में हैं। वह परिवार के साथ इस सोसायटी में 2016 से रह रहे थे, तभी यह कॉलोनी बनी थी। सोसागटी में होने वाले कोई भी सामूहिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी अजय ही संभालते थे। अधिकारियों ने बताया कि 2016 में उन्हें डीएमआरसी स्टाफ क्वार्टर आलॉट हुआ था। अजय विमल असिस्टेंट सेक्शन इंजीनियर थे। उनकी तैनाती बाराखंभा मेट्रो स्टेशन पर थी। उनकी बेटी क्वीन मैरी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ती थी।

No Comments: