header advertisement

MSME for Bharat: 9 अक्तूबर को भारत मंडपम में जुटेंगे उद्यमी, वोकल फॉर लोकल के विजन को विशेषज्ञ देंगे नई दिशा

दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित 'एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव, एक्सपो और अवार्ड समारोह 2025' में उद्योग दिग्गज, नीति निर्माता और विशेषज्ञ एमएसएमई क्षेत्र की चुनौतियों व अवसरों पर चर्चा करेंगे। 45 उत्कृष्ट उद्यमियों को 15 श्रेणियों में पुरस्कृत किया जाएगा, जो भारत के उद्यमी आत्मबल का प्रतीक होगा।

देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को नई दिशा देने, उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने और “वोकल फॉर लोकल” के विजन को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से उद्योग, नीति नियंता और डिजिटल जगत के दिग्गज नौ अक्तूबर को एक मंच पर होंगे। दिग्गजों के मंथन से जो विचार निकलेंगे उनसे विकसित देश की पटकथा लिखी जाएगी।

अमर उजाला 9 अक्तूबर को भारत मंडपम, नई दिल्ली में भव्य “एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव, एक्सपो और अवार्ड समारोह 2025” का आयोजन कर रहा है। यह आयोजन सितंबर माह में 8 राज्यों के 26 शहरों में आयोजित उन एमएसएमई मंथन क्षेत्रीय कार्यक्रमों की श्रृंखला का भव्य समापन है। इसमें 5000 से अधिक उद्यमियों, स्टार्टअप संस्थापकों ने भागीदारी की थी। 

भारत मंडपम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतनराम मांझी होंगे, जबकि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच साझा करेंगे। विशेष आकर्षण के रूप में अभिनेता परेश रावल भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस राष्ट्रीय कॉन्क्लेव में देश-विदेश के उद्योग जगत के दिग्गज, नीति निर्माता, बैंकिंग-फाइनेंस, डिजिटल और स्टार्टअप सेक्टर के विशेषज्ञ एक मंच पर आएंगे।

ताकि एमएसएमई क्षेत्र की चुनौतियों, अवसरों और समाधान पर ठोस चर्चा की जा सके। कार्यक्रम में 8 विषयगत सत्र होंगे, जबकि एक्सपो क्षेत्र में अग्रणी भारतीय और वैश्विक कंपनियां अपने उत्पादों व सेवाओं का प्रदर्शन करेंगी।  कॉन्क्लेव के अंत में अवार्ड समारोह में देशभर से चयनित 45 उत्कृष्ट एमएसएमई उद्यमियों को 15 श्रेणियों में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया जाएगा। यह सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि भारत के उद्यमी आत्मबल और नवाचार की शक्ति का उत्सव है।

प्रतिष्ठित संस्थान बने सहयोगी
एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव एवं एक्सपो 2025 को कई प्रतिष्ठित संस्थानों का सहयोग मिला है। उत्तराखंड सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार राज्य साझेदार हैं। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग सह-प्रायोजक है, जबकि मूर सिंघी नॉलेज पार्टनर और पुरस्कार मूल्यांकनकर्ता हैं।

किआ ड्रिवेन वाई साझेदार, निंबसपोस्ट शिपिंग एवं पूर्ति साझेदार, एक्सलरेट मीडिया इंफ्लुएंसर मार्केटिंग साझेदार और 360 वन वेल्थ एसोसिएट साझेदार के रूप में जुड़े हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics