महाराष्ट्र के बीड के पूर्व सरपंच संतोष देशमुख की बेटी वैभवी देशमुख ने मेडिकल परीक्षा नीट में सफलता हासिल की है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से वैभवी देशमुख की सफलता की सराहना की है। बता दें, संतोष देशमुख की पिछले साल नौ दिसंबर को नृशंस हत्या कर दी गयी थी ।
अजित पवार ने एक्स लिखा कि वैभवी की उपलब्धि केवल शैक्षणिक सफलता नहीं है, बल्कि यह चुनौतियों का डटकर सामना करने का एक सबक है। उन्होंने कहा, उनका सफर विपरीत परिस्थितियों में भी दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने का है और यह निश्चित रूप से पूरी पीढ़ी को प्रेरित करेगी।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता पवार ने कहा कि 12वीं कक्षा की परीक्षा पास करने के बाद वैभवी ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हिम्मत नहीं हारी। एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली की कोशिश को रोकने की कोशिश करने पर संतोष देशमुख का नौ दिसंबर को अपहरण कर लिया गया, उन्हें प्रताड़ित किया गया और उनकी हत्या कर दी गई।
एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली की कोशिश को रोकने पर वैभवी के पिता संतोष देशमुख की अपहरण के बाद बर्बर तरीके से हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में अजित पवार की राकांपा से जुड़े धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड को कई अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था। वहीं, मुंडे को देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था।
इससे पहले मई में 12 वीं की परीक्षा में वैभवी देशमुख ने 85% अंकों के साथ उत्तीर्ण कर अपने पिता का सपना पूरा किया था। वैभवी ने कुल 600 अंकों में से कुल 512 अंक हासिल किए थे।

No Comments: