header advertisement

बीड: पूर्व सरपंच की बेटी वैभवी ने पास की NEET परीक्षा, पिता संतोष देशमुख की पिछले साल कर दी गई थी हत्या

बीड जिले की रहने वाली वैभवी देशमुख ने नीट की परीक्षा पास कर ली है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने उन्हें बधाई दी है। वैभवी देशमुख के पिता और बीड जिले के पूर्व सरपंच संतोष देशमुख की बीते वर्ष दिसंबर में हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में काफी बवाल देखने को मिला था।

महाराष्ट्र के बीड के पूर्व सरपंच संतोष देशमुख की बेटी वैभवी देशमुख ने मेडिकल परीक्षा नीट  में सफलता हासिल की है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से  वैभवी देशमुख की सफलता की सराहना की है। बता दें, संतोष देशमुख की पिछले साल नौ दिसंबर को नृशंस हत्या कर दी गयी थी ।

अजित पवार ने एक्स लिखा कि वैभवी की उपलब्धि केवल शैक्षणिक सफलता नहीं है, बल्कि यह चुनौतियों का डटकर सामना करने का एक सबक है। उन्होंने कहा, उनका सफर विपरीत परिस्थितियों में भी दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने का है और यह निश्चित रूप से पूरी पीढ़ी को प्रेरित करेगी।

अजित पवार ने दी बधाई
उपमुख्यमंत्री ने अपनी एक्स पोस्ट में कहा, वैभवी की सफलता को केवल अंकों से नहीं आंका जा सकता। उसने व्यक्तिगत दुख झेलने और बेहद कठिन परिस्थितियों से जूझने के बावजूद कभी हिम्मत नहीं हारी और न ही अपना ध्यान भटकने दिया। उसने अपने दुःख को अपनी दृढ़ता में बदलते हुए अनुशासन, समर्पण और स्पष्ट लक्ष्य के साथ चिकित्सा क्षेत्र में करियर के अपने सपने को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास किया।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता पवार ने कहा कि 12वीं कक्षा की परीक्षा पास करने के बाद वैभवी ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हिम्मत नहीं हारी। एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली की कोशिश को रोकने की कोशिश करने पर संतोष देशमुख का नौ दिसंबर को अपहरण कर लिया गया, उन्हें प्रताड़ित किया गया और उनकी हत्या कर दी गई।

एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली की कोशिश को रोकने पर वैभवी के पिता संतोष देशमुख की अपहरण के बाद बर्बर तरीके से हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में अजित पवार की राकांपा से जुड़े धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड को कई अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था। वहीं, मुंडे को देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था।

इससे पहले मई में 12 वीं की परीक्षा में वैभवी देशमुख ने 85% अंकों के साथ उत्तीर्ण कर अपने पिता का सपना पूरा किया था। वैभवी ने कुल 600 अंकों में से कुल 512 अंक हासिल किए थे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics