New Year 2026 Celebration: नोएडा सेक्टर-18 और आस-पास के रास्तों पर आज होगा बदलाव, ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
नोएडा सेक्टर-18 मार्केट में प्रवेश और निकासी के कुछ रास्तों पर दाोपहर से बदलाव रहेगा। ट्रैफिक पुलिस की तैयारी यहां मल्टीलेवल पार्किंग में ज्यादा से ज्यादा वाहन खड़े कराने की है। अट्टा पीर चौक से आकर एचडीएफसी बैंक कट से बहुमंजिला पार्किंग में प्रवेश कर सकेंगे।
नए साल 2026 का स्वागत करने के लिए बुधवार की शाम से बड़ी संख्या में लोग रेस्तरां-बार, बाजार के लिए निकलेंगे। इसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने योजना बनाई है। शॉपिंग मॉल और बाजारों की पार्किंग भरने पर ट्रैफिक डायवर्जन प्रभावी होगा। वहीं सेक्टर-18, सेक्टर-38 ए गार्डेन गैलेरिया मॉल में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए कई रास्तों में भी बदलाव किया गया है।
No Comments: