header advertisement

Noida: जन्मदिन की पार्टी में युवक ने खुद के सिर में मारी गोली, प्रेमिका से संबध टूटने की बात आई सामने

पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों पर नजर है लेकिन अभी परिजनों ने कोई शिकायत नहीं दी है इसलिए केस दर्ज नहीं किया गया है।

सेक्टर-134 जेपी कॉसमॉस सोसाइटी के फ्लैट में शनिवार रात एक युवक ने खुद के सिर में गोली मार ली। फ्लैट में जन्मदिन पार्टी का आयोजन था जिस दौरान युवक के दोस्त भी मौजूद थे। युवकों ने पुलिस को कॉल कर घटना के बारे में बताया। घायल का इलाज निजी अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों पर नजर है लेकिन अभी परिजनों ने कोई शिकायत नहीं दी है इसलिए केस दर्ज नहीं किया गया है।

एक्सप्रेस-वे थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर के खानपुर निवासी 25 वर्षीय विक्रम ठाकुर सोसाइटी में किराये का फ्लैट लेकर दोस्तों के साथ रहता है। पहले वह कैब चलाता था लेकिन पिछले डेढ़ महीने से कोई काम नहीं कर रहा था।

शनिवार को विक्रम के एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी थी। इसमें आठ-10 युवक शामिल हुए। पार्टी रात दो बजे तक चलती रही। इस दौरान विक्रम अपने कमरे में गया और गेट बंद कर पिस्टल से खुद के सिर में गोली मार ली। बाकी दोस्तों ने उस कमरे में जाकर देखा तो वह खून से लथपथ पर फर्श पर पड़ा था। दोस्त उसे नजदीकी निजी अस्पताल ले गए। सूचना पर परिजन और पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। आगे जरूरत पड़ने पर पार्टी में शामिल युवकों से भी पूछताछ की जाएगी।

घटना को संज्ञान में लेकर सभी तथ्यों पर थाना पुलिस गहनता से जांच कर रही है। घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। जन्मदिन की पार्टी में युवक के दूसरे कमरे में जाकर खुद को गोली मारने की जानकारी उसके बाकी दोस्तों ने दी है।

– सुमित शुक्ला, एडीसीपी, नोएडा

प्रेमिका से संबध टूटने की बात आई सामने
विक्रम ने खुद को गोली क्यों मारी पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि घायल के दोस्तों से पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि विक्रम का कुछ दिन पहले अपनी प्रेमिका से संबंध विच्छेद हो गया था। इसके बाद से वह परेशान चल रहा था। यह बात उसने दोस्तों को भी बताई थी। युवक के मोबाइल की भी जांच की जाएगी। विक्रम के पास हथियार कहां से आया इसकी भी जानकारी की जा रही है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics