एक KG सोना चोरी: शादी में जश्न बना रहा था परिवार, इधर चोर ले उड़े गोल्ड और 10 किलो चांदी; कीमत एक करोड़ से ऊपर
घर के मालिक शैलेंद्र ने बताया कि हम एक शादी में गए थे। मैं पूरी रात शादी में ही रुका रहा। घर लौटने पर मैंने देखा कि कुछ सामान बाहर बिखरा पड़ा था, लेकिन ताला सही सलामत था। मैंने देखा कि रसोई की खिड़की खुली थी... मैं घर में घुसा तो देखा कि सब कुछ बिखरा हुआ था। एक किलो से ज्यादा गहने थे।
पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक घर से लगभग एक करोड़ रुपये के कीमती सामान की चोरी हो गई। यह घटना तब हुई जब परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से बाहर था। पुलिस ने शनिवार, 17 जनवरी 2026 को यह जानकारी दी।
No Comments: