पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में दूषित पेयजल की सप्लाई हो रही है, जिसे पीकर लोग बीमार हो रहे हैं। ऐसे में लोगों को अपनी बुनियादी जरूरतें पूरी करने के लिए बाजार से पानी खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है।
उनका कहना है कि इलाके में जो पानी की पाइप लाइन लगी हुई है वह सीवर वाले पाइपलाइन के साथ मिली हुई है। ऐसे में पानी की पाइपलाइन में लीकेज होने से दोनों आपस में मिल जाते हैं, जिसकी वजह से घरों में सीवर वाला पानी आ रहा है। लोगों ने बताया कि यह समस्या दशकों पुरानी है। इलाके में जो पाइपलाइन और सीवर डाले गए हैं, वह अव्यवस्थित और जर्जर हैं। इन्हें बदलने या मरम्मत करने की सख्त जरूरत है। वहीं, दूषित जल की आपूर्ति से लोगों को पीने और खाना पकाने तक के लिए मजबूरन महंगे पानी के जार या बोतलें खरीदनी पड़ रही हैं, जिससे उनके मासिक बजट पर भारी बोझ पड़ रहा है।
अगर क्षेत्र में गंदे पानी की समस्याएं आ रही है, तो उसे जल्द ही दूर कर दिया जाएगा। -कौशलेश शर्मा, सहायक अभियंता, लक्ष्मी नगर।
पानी की लाइन बदलने की योजना चल रही है, जल्द ही पाइपलाइन बदल दी जाएगी। -अभय कुमार वर्मा, विधायक, लक्ष्मी नगर।
No Comments: