header advertisement

India-Gemany Ties : अहमदाबाद में होगी पीएम मोदी और जर्मन चांसलर की मुलाकात, रणनीतिक साझेदारी पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को अहमदाबाद में जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। चांसलर मर्ज 2026 में भारत की आधिकारिक यात्रा पर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों नेता 25 वर्ष पुरानी रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करेंगे और व्यापार, रक्षा, तकनीक, शिक्षा तथा हरित विकास जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर जर्मनी के संघीय चांसलर फ्रेडरिक मर्ज भारत की आधिकारिक यात्रा पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने जानकारी दी है कि दोनों नेताओं के बीच 12 जनवरी को गुजरात के अहमदाबाद में एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक होगी। चांसलर मर्ज 12 और 13 जनवरी 2026 को भारत के दौरे पर रहेंगे।

रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे
यह मुलाकात दोनों देशों के कूटनीतिक रिश्तों के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि हाल ही में भारत और जर्मनी की रणनीतिक साझेदारी ने अपने 25 वर्ष पूरे किए हैं। इस बैठक के दौरान दोनों नेता इस साझेदारी में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे और भविष्य में रिश्तों को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए रूपरेखा तैयार करेंगे।

इन मुद्दों पर होगा अहम बातचीत
पीएमओ के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच होने वाली चर्चा का मुख्य केंद्र व्यापार और निवेश को बढ़ावा देना, प्रौद्योगिकी का आदान-प्रदान और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना होगा। इसके अलावा, कौशल विकास और गतिशीलता (मोबिलिटी) जैसे विषयों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे दोनों देशों के युवाओं और पेशेवरों को लाभ मिल सके।

बैठक के एजेंडे में रक्षा और सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र भी प्रमुखता से शामिल हैं। विज्ञान, नवाचार (इनोवेशन) और अनुसंधान के क्षेत्र में साझेदारी को गहरा करने पर भी सहमति बनने की उम्मीद है। साथ ही, दोनों नेता हरित और सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल करने और दोनों देशों के नागरिकों के बीच आपसी संपर्क (जन-संबंधों) को मजबूत करने पर भी विस्तार से विचार-विमर्श करेंगे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics