बच्चा चोर गैंग का भंडाफोड़: दिल्ली से अगवा…100 CCTV खंगालने के बाद यूपी के महोबा में मिला, 1.5 लाख में सौदा
दिल्ली के करोल बाग से अगवा डेढ़ साल के बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। आरोपियों ने बच्चे को महोबा में 1.5 लाख में बेचने की कोशिश की, सीसीटीवी फुटेज से ट्रेस कर 4 वयस्कों और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया।
करोल बाग इलाके से अगवा हुए डेढ़ साल के मासूम को सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने मासूम को डेढ़ लाख रुपये बेचने, अपहरण करने और खरीदने के आरोप में आनंत (22), राजू (24), साहिल (21), फूलन श्रीवास उर्फ संतोष (54) और एक नाबालिग को दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों से स्कूटी, कार और 5500 रुपये कैश बरामद किया।
डीसीपी मध्य जिला निधिन वल्सन ने बताया कि 24 सितंबर की सुबह थाने पहुंचे पीड़ित मुकेश ने पुलिस को बताया कि वह राजस्थान से परिवार संग आर्टिफिशियल जेवर बेचने मेले में आया था। गंगाराम अस्पताल के पास फुटपाथ पर परिवार के सो रहा था।
सुबह परिवार उठा तो बच्चा गायब मिला। जांच टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी खंगाले। फुटेज में स्कूटी सवार दो लड़के बच्चा उठाते दिखे। बाद में उसे कार में बैठाकर ले जाया गया। पुलिस ने कार का नंबर ट्रेस कर आरोपियों को पकड़ा।
पूछताछ में राजू ने बताया कि श्रीवास के घर बेटा नहीं था और उसने एक लाख में बच्चा खरीदने की बात कही थी। इस पर आरोपियों ने योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया। श्रीवास ने उन्हें 45 हजार रुपये दे दिए थे। पुलिस बाकी लेन-देन और गिरोह की भूमिका की जांच कर रही है। आरोपियों ने इससे पहले भी कई जगह से बच्चा चुराने का प्रयास किया लेकिन मौका उन्हें 24 सितंबर को मिला।
No Comments: