header advertisement

Saket Court Strike: साकेत कोर्ट में वकीलों का धरना प्रदर्शन, पुलिस को दी चेतावनी; जानें क्यों मचा है बवाल

प्रदर्शन में शामिल साकेत कोर्ट के सचिव अनिल बसोया ने पुलिस को चेतावनी दी है। साथ ही कहा कि अगर वे हमारी मांग पूरी करते हैं, तो हम हड़ताल खत्म कर देंगे।

राजधानी दिल्ली में साकेत कोर्ट के वकील दिल्ली पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। कोर्ट परिसर में दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर (पीएसआई) पर कथित हमले के मामले में एफआईआर दर्ज होने के विरोध में प्रदर्शन किया है। कोर्ट के बाहर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, आलाधिकारियों ने सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के दौरान कोर्ट परिसर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किया है। किए गए। प्रदर्शन में शामिल साकेत कोर्ट के सचिव अनिल बसोया ने कहा कि हम हड़ताल नहीं चाहते, लेकिन हम ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हमारे साथ अन्याय हो रहा है।

आगे कहा कि पुलिस ने वकीलों के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज की है और हम इसका विरोध कर रहे हैं। कुछ लोग एक वकील के घर के पास अवैध गतिविधियां कर रहे थे और जब वह इसकी शिकायत करने नजदीकी पुलिस स्टेशन गया, तो सब-इंस्पेक्टर ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया और वकील पर हमला कर दिया। जब वह कोर्ट में अधिकारी से मिला, तो उसने फिर से उस पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन हमने उसे बचा लिया।

अनिल बसोया ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने झूठी एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस वकीलों की शिकायतों पर कभी कोई जांच नहीं करती है। अगर वे हमारी मांग पूरी करते हैं, तो हम हड़ताल खत्म कर देंगे। साथ ही पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि हम पुलिसकर्मियों को कोर्ट परिसर में घुसने या यहां काम करने नहीं देंगे। 

वकीलों ने पीएसआई समेत दो लोगों को पीटा
साकेत कोर्ट में वकीलों की ओर से दिल्ली पुलिस के प्रोविजनली सब-इंस्पेक्टर (पीएसआई) व एक अन्य मामले में जगदीश नामक व्यक्ति को पीटने के मामले सामने आया था। एसआई को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे शुक्रवार शाम तक छुट्टी नहीं मिली थी। साकेत थाना पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज की। साकेत बार एसोसिएशन ने वकीलों के खिलाफ मामला दर्ज करने की निंदा की थी।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार दक्षिण जिला पुलिस कंट्रोल रूम को बृहस्पतिवार को सूचना मिली थी कि साकेत कोर्ट नंबर 508 के बाहर पीएसआई दीपक के साथ वकील अमित जागी और उनके दोस्त कपिल तंवर ने मारपीट की है।

पीएसआई दीपक सनलाइट कॉलोनी थाने की सराय कालेखां चौकी में तैनात हैं। वह साकेत कोर्ट 508 में सुनवाई के लिए आए थे। यहां पर दोनों वकील 20-25 वकीलों के साथ वहां आए। इन लोगों ने सीसीटीवी कैमरे को घुमा दिया और मारपीट की। एसीपी लाजपत नगर, एटीओ साकेत व साकेत कोर्ट चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए थे। साकेत थाना पुलिस ने पीएसआई की शिकायत पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

दूसरे मामले में वकीलों ने जगदीश नामक व्यक्ति की पिटाई कर दी। जगदीश कोर्ट में बेटे की पेशी के दौरान आए थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों मामलों में जांच की जा रही है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics