header advertisement

दिल्ली के DDU समेत कई अस्पतालों में डॉक्टरों की हड़ताल, डॉक्टरों में आक्रोश

(प्रिया धीर) दिल्ली : कोलकाता में एक रेजिडेंट डॉक्टर की रेप के बाद हत्या को लेकर पूरे देश के डॉक्टरों में आक्रोश है। इस घटना के विरोध में फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स असोसिएशन (FORDA) ने सोमवार से राजधानी के सभी सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर असोसिएशन (आरडीए) से हड़ताल करने का ऐलान किया है। इस दौरान सभी अस्पतालों की ओपीडी, इलेक्टिव सर्जरी और वॉर्ड में भर्ती मरीजों का इलाज प्रभावित होगा।  दिल्ली के हरी नगर स्थित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के डॉक्टर ने विरोध प्रदर्शन किया जिस कारण सभी ओपीडी, लैब सेवाएं, विकल्प संचालन, वार्ड सेवाएं निलंबित कर दी गई। आरडीए अध्यक्ष डॉक्टर आलोक से बातचीत के बाद सभी डॉक्टर ने मिलकर कुछ मांगे रखी जिसमें इस मामले पर सीबीआई जांच होनी चाहिए, फास्ट्रेक कोर्ट में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए, मृतक के माता-पिता को मुआवजा दिया जाए, साथ ही केंद्र स्वास्थ्य देखभाल संरक्षण अधिनियम एक्ट लाया जाए।

इन अस्पतालों में बंद रहेगा कामकाज

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स असोसिएशन के मुताबिक, लेडी हार्डिंग, कलावती बाल अस्पताल, सुचेता कृपलानी हॉस्पिटल, सफदरजंग, राम मनोहर लोहिया, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से संबंधित लोकनायक अस्पताल, जीबी पंत, दीनदयाल उपाध्याय समेत अन्य कई सरकारी अस्पतालों ने भी सोमवार से ओपीडी सेवाएं, इलेक्टिव सर्जरी, वॉर्ड और लैब में काम बंद रखने की घोषणा की है। हालांकि, सभी आरडीए ने इमरजेंसी सेवाओं को चालू रखने की बात कही है। फोर्डा के प्रेजिडेंट डॉ़ अविरल माथुर के मुताबिक, इस घटना के विरोध में फोर्डा ने देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। हम लोग चाहते हैं कि कोलकाता के अस्पताल में जो घटना हुई है, उसके आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिले। डॉ़ अविरल का कहना है कि इस घटना से लेडी डॉक्टर डरी सहमी हुई है़। अस्पताल प्रशासन डॉक्टरों को सुरक्षा मुहैया कराए। इस मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भी भेजा गया है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics