दुखद: पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का निधन, बाइक एक्सीडेंट में हुए थे गंभीर घायल; मोहाली में चल रहा था इलाज
पंजाबी गायक और अभिनेता राजवीर जवंदा 27 सितंबर को एक भीषण सड़क हादसे में घायल हो गए थे। 11 दिन से वे मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे।
पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का इलाज के दौरान निधन हो गया है।
बाइक एक्सीडेंट में घायल जवंदा मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे। 27 सितंबर को पंजाबी सिंगर जवंदा का पंचकूला के पिंजौर में बीएमडब्ल्यू बाइक से एक्सीडेंट हुआ था।
पिंजौर-नालागढ़ रोड पर सेक्टर-30 टी पॉइंट के पास बाइक से आ रहे पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा सांडों की लड़ाई की वजह से हादसे का शिकार हो गए थे। सिंगर बद्दी से पिंजौर आ रहे थे। अचानक सांड आगे आने पर उनकी बाइक अनियंत्रित हुई और हाईवे पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में राजवीर जवंदा को सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं। एक्सीडेंट के बाद से ही राजवीर लाइफ सपोर्ट पर थे।
No Comments: