Rahul Fazilpuria: पांच करोड़ दें… वर्ना साथ घूमने वाले और रिश्तेदारों की है लिस्ट, सिंगर फाजिलपुरिया को धमकी
राहुल फाजिलपुरिया पर हमले की जिम्मेदारी सुनील सरधानिया ने ली है। राहुल फाजिलपुरिया से पैसे का विवाद बताया गया है। सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में दावा किया गया है कि दीपक नांदल ने फाजिलपुरिया पर पांच करोड़ रुपये लगाए थे ताकि उसे सेलिब्रिटी बनाया जा सके। अब पैसे वापस नहीं किए हैं।
बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग की जिम्मेदारी सुनील सरधानिया ने ली है। उसने सोशल मीडिया पर इसका पोस्ट भी किया है। इसमें दीपक नांदल और इंदरजीत यादव का भी नाम आया है।
पोस्ट में लिखा है कि जो यह हमला हुआ उसने चेतावनी दी थी। उसने लिखा है कि अगर मारना होता तो वह ऑफिस के बाहर ही मार देता। उसे अपने पैसे चाहिए जो दीपक ने अपने पैसे और जानकारों से लेकर इसके ऊपर लगाए थे।
पोस्ट में दावा किया गया है कि दीपक ने फाजिलपुरिया पर पांच करोड़ रुपये लगाए थे ताकि उसे सेलिब्रिटी बनाया जा सके। उसने कहा कि मशहूर होने के बाद राहुल अपने राजनीतिक रुतबे का दिखावा करके दो साल से न फोन उठाते हैं, न कोई जवाब देते हैं। इसके अलावा हमारे पास कोई चारा नहीं बचा था।
क्या है विवाद
बताया जा रहा है कि 2010 में जब राहुल फाजिलपुरिया एक मामले में जेल में बंद थे तो उनकी जान-पहचान दीपक नांदल से हुई थी। इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और गानों को लेकर बातचीत हुई थी। जेल से बाहर आने के बाद राहुल फाजिलपुलिया ने मिक्स बीट म्यूजिक के माध्यम से गाने गाए थे। राहुल को गायकी में मशहूर करने के लिए दीपक ने करीब पांच करोड़ रुपये खर्च किए थे। बताया जा रहा है कि फाजिलपुरिया ने अभी तक रुपये लौटाए नहीं हैं। इस मामले में अब सुनील सरधानिया का नाम सामने आया है।
No Comments: