header advertisement

Delhi Crime: आरपीएफ ने 57 किलो गांजे के साथ दो तस्कर पकड़े, कीमत बताई जा रही 28 लाख से ज्यादा

तुनु शेख और रामिरुल नाम के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें अब्दुल रहमान निवासी सिकंदराबाद द्वारा सप्लाई किया गया था। गांजे को शहवा डेयरी दिल्ली में पहुंचाना था।

आरपीएफ ऑपरेशन नारकोस के तहत नई दिल्ली स्टेशन से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कुल 57 किलोग्राम गांजा (कैनबिस) बरामद किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 28.5 लाख आंकी गई है। आरपीएफ की टीम ने शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4/5 पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तुनु शेख और रामिरुल के रूप में हुई है। दोनों के पास से दो ट्रॉली बैग और दो बैकपैक बरामद हुए। इनकी जांच में 16 पैकेट गांजा मिला, जिनका कुल वजन 57 किलो था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सिकंदराबाद से अवैध रूप से ट्रेन संख्या 12723 से दिल्ली गांजा लाए थे। यह गांजा उन्हें अब्दुल रहमान निवासी सिकंदराबाद द्वारा सप्लाई किया गया था। गांजे को शहवा डेयरी दिल्ली में पहुंचाना था।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics