ऑपरेशन सिंदूर के बाद राष्ट्रीय राजधानी में पहला स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर से तिलमिलाए दुश्मन देश पाकिस्तान नापाक हरकतें कर सकता है। ऐसे में लाल किले की सुरक्षा में तैनात एंटी ड्रोन गनों को गुप्त व अन्य स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है।
इसके अलावा भारी संख्या में अत्याधुनिक एंटी ड्रोन गन व ड्रोन को हवा में नष्ट करने वाले सिस्टम को लगाया गया है। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने 15 अगस्त की तैयारियों को लेकर दिल्ली पुलिस मुख्यालय में बुधवार शाम को पहली बैठक बुलाई।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मैदान से एंटी ड्रोन गन के हटने से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को 250 से ज्यादा वाहनों की अतिरिक्त पार्किंग मिलेगी। ऐसे में इस बार लालकिला मैदान में और वाहन खड़े किए जा सकेंगे। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जा रहा है ऐसे में दिल्ली पुलिस केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है।
पार्किंग में सुरक्षा जवान तैनात किए जाएंगे
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लालकिला मैदान के पास सुभाष पार्क मैदान में जो वाहन पार्क किए जाते हैं उन पर विशेष नजर रखी जाएगी। इसके लिए जवान तैनात किए जाएंगे।
आसपास की इमारतों पर कमांडो तैनात किए जाएंगे
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार राजपथ से लेकर लालकिले तक के रूट में स्थित इमारतों पर विशेष व काफी संख्या में कमांडों तैनात किए जाएंगे। पुलिस इन इमारतों को कई दिन पहले अपने कब्जे में ले लेगी। लालकिले के आसपास पतंग उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाएगा।
No Comments: