header advertisement

Sikh Guru Remark Row: विजेंद्र गुप्ता बोले- FSL की रिपोर्ट आई, सदन की रिकॉर्डिंग में कोई छेड़छाड़ नहीं

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सदन की आधिकारिक रिकॉर्डिंग को विपक्ष की मांग पर फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी यानी एफएसएल को भेजा गया था और एफएसए की रिपोर्ट आ गई है और इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि ऑडियो-वीडियो एक ही है और इसमें किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई है।

दिल्ली विधानसभा के विवादित वीडियो को लेकर दिल्ली विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने बड़ा दावा किया है। विजेंद्र गुप्ता ने शनिवार को कहा कि वीडियो की सच्चाई पर फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी यानी एफएलएल की रिपोर्ट में वीडियो को ओरिजिनल और बिना किसी छेड़छाड़ के बताया गया है। वीडियो के विजुअल्स और ऑडियो के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ या ‘डॉक्टरिंग’ नहीं की गई है

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, ‘जिस सदन की वीडियो के ऊपर प्रश्न उठाए गए, विपक्ष की मांग पर उस सदन की रिकॉर्डिंग को फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी यानी एफएलएल को भेजा गया था और एफएलएल की रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जो ऑडियो-वीडियो है वह एक ही है। उसमें किसी प्रकार की छेड़खानी नहीं की गई है। सदस्यों के समक्ष जब मैंने उस दिन दोनों पक्षों को अपने कमरे में बुलाया था। वहां पर विपक्ष की तरफ से यह मांग की गई कि इसकी फॉरेंसिक जांच होनी चाहिए। सत्ता रूढ़ दल ने भी इस मांग पर अपनी मुहर लगा दी थी।

उन्होंने आगे कहा, ‘जब जांच के लिए इसे भेजा गया तो अचानक 9 तारीख को ये खबर आती है कि पंजाब सरकार ने पहले ही इसकी जांच करवा ली, रिपोर्ट भी आ गई और एफआईआर भी दर्ज कर ली गई। यह जो नाटकीय घटनाक्रम रहा है, आज उसका दूध का दूध-पानी का पानी हो गया है।’

पंजाब सरकार के फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी की CBI जांच
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, ‘मैं पंजाब सरकार के फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी की भी सीबीआई जांच करवाऊंगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘शब्दशः ‘गुरु’ शब्द का इस्तेमाल हुआ है और वो वीडियो में पाया गया है। जो भी घटनाक्रम पंजाब में हो रहा है, उस पूरे घटनाक्रम पर हम निश्चित रूप से सीबीआई की जांच करवाएंगे।”

इससे पहले आम आदमी पार्टी शासित पंजाब में पुलिस ने दावा किया था कि उनकी फॉरेंसिक जांच में पता चला है कि वीडियो ‘छेड़छाड़ किया हुआ’ था। इसके बाद दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के चीफ व्हिप संजीव झा ने मांग की कि स्पीकर गुप्ता मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ सोशल मीडिया पर क्लिप शेयर करने के लिए विशेषाधिकार हनन का मामला चलाएं।

‘आधे सच की रिपोर्ट लाकर भाजपा अपनी इज्जत बचाने की कोशिश में’
आम आदमी पार्टी दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘भाजपा किस तरह से सोच सकती है और कहां तक उनकी कल्पना जाती है, आम आदमी पार्टी उनकी रग-रग से वाकिफ है। 3 दिन पहले मैंने बता दिया था कि इनकी(भाजपा) फोरेंसिक रिपोर्ट में क्या आएगा। आधे सच की प्रेस वार्ता आपने आज सुबह-सुबह सुनी। मैं अब पूरी जिम्मेदारी से कह सकता हूं कि जो पंजाब की फोरेंसिक रिपोर्ट में कहा लगभग वही दिल्ली सरकार की भी फोरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया। पंजाब की सरकार ने फोरेंसिक रिपोर्ट में साफ-साफ कह दिया कि ‘गुरु’ शब्द का इस्तेमाल नहीं हुआ। दिल्ली सरकार ने यही बात घुमाकर कही यानी ये बात नहीं कही कि ‘गुरु’ शब्द का इस्तेमाल किया गया। फोरेंसिक रिपोर्ट इसकी आनी थी कि आतिशी द्वारा क्या शब्द बोले गए। आधे शब्दों की रिपोर्ट लाकर भाजपा की सरकार अपनी इज्जत बचाने की कोशिश कर रही है। जहां पर कोई लेना-देना न हो वहां पर सांप्रदायिक दंगा भड़काने की कोशिश भाजपा खुलेआम कर रही है और इसी के लिए सारे प्रपंच किए जा रहे हैं।’

विधानसभा में क्या हुआ था
बता दें कि दिल्ली विधानसभा में गुरु तेग बहादुर की शहादत के 350 वर्ष पूरे होने के अवसर पर विधानसभा में विशेष चर्चा करा कर उनके बलिदान को याद किया जा रहा था। आरोप है कि इस चर्चा में भाग लेते हुए आम आदमी पार्टी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कुछ ऐसे आपत्तिजनक शब्द कहे जिसको लेकर हंगामा खड़ा हो गया। भाजपा नेताओं ने आतिशी पर जानबूझकर सिख धर्म गुरू के अपमान करने का आरोप लगाया। पार्टी ने आतिशी पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। भाजपा विधायकों ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की। जिसमें दावा किया गया कि आतिशी ने ‘गुरुओं’ के बारे में अपमानजनक शब्द बोले।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics