Acid Attack: बाप की साजिश… बेटी ने खुद पर छिड़का तेजाब? एसिड अटैक की कहानी में इन सवालों से आया नया ट्विस्ट
दिल्ली के लक्ष्मी बाई कॉलेज के पास डीयू की छात्रा पर एसिड अटैक का मामले में नया मोड़ आ गया है। कहीं पिता को बचाने के लिए छात्रा ने ही तो एसिड अटैक की कहानी नहीं गढ़ी। मुख्य आरोपी की पत्नी ने पीड़ित छात्रा के पिता पर दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।
उत्तर-पश्चिम दिल्ली के अशोक स्थित लक्ष्मी बाई कॉलेज के बाहर डीयू की छात्रा पर हुए एसिड अटैक में नया मोड़ सामने आ गया है। दरअसल जिस युवक को छात्रा एसिड अटैक का मुख्य आरोपी बता रही थी, उसकी पत्नी ने छात्रा के पिता अकील पर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो व फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।
युवक की पत्नी की शिकायत पर रविवार को ही बाहरी उत्तरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाने में दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जानकारों का कहना है कि कहीं ऐसा तो नहीं पिता पर दर्ज हुए मामले में शिकायत वापस लेने के लिए छात्रा ने ही दुष्कर्म पीड़िता के पति की फंसाने के लिए एसिड अटैक का नाटक किया।
No Comments: