header advertisement

दिल्ली में जंगलराज: युवकों का लगा कि मकान रघुराज ने तुड़वाया, कार से उतारकर घसीटा; रॉड से तोड़ दीं टांगें

आरोपियों ने कार का अगला शीशा तोड़ने के अलावा पीड़ित को कार से घसीटकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पीड़ित रघुराज सिंह (53) की दोनों टांगें टूट गईं।

दक्षिण-पूर्व दिल्ली के सरिता विहार स्थित आली गांव में शुक्रवार दोपहर बाइक सवार दो युवकों ने कार में जा रहे एक शख्स पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। आरोपियों ने कार का अगला शीशा तोड़ने के अलावा पीड़ित को कार से घसीटकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पीड़ित रघुराज सिंह (53) की दोनों टांगें टूट गईं।

आरोपी काफी देर तक उनको बीच सड़क पर गिराकर लोहे की रॉड से पीटते रहे। बाद में आरोपी भाग गए। दोनों टांगें टूटने के अलावा रघुराज के शरीर में अन्य गंभीर चोटें आई हैं। अपोलो अस्पताल में उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आरोपी रघुराज के गांव निवासी मोहित उर्फ पोली व अन्य हैं। दरअसल करीब एक माह पूर्व मोहित की एक प्रॉपर्टी को डीडीए ने अवैध बताकर तोड़ दिया था। मोहित को लगता था कि रघुराज सिंह की शिकायत पर ही डीडीए ने उसकी प्रॉपर्टी को तोड़ा है। इसका बदला लेने के लिए हमला किया गया। बता दें कि विजय पाल उर्फ बिज्जू पहलवान और उनकी पत्नी कांग्रेस से नगर निगम पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं। घटना के बाद से परिजनों में खासा रोष है।

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि पीड़ित रघुराज सिंह परिवार के साथ आली गांव में रहते हैं। वह नगर निगम के स्कूल में एमटीएस की नौकरी करते हैं। जब वे कार से दफ्तर जाने के लिए मथुरा रोड पहुंचे ही थे कि आरोपियों ने उनको कार से जबरन उतारा और हमला कर दिया। बाद में उनके शरीर पर रॉड से हमला करता रहा। भीड़ के सामने आरोपी वारदात को अंजाम देता रहा। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इस बीच पीड़ित को कुछ लोगों ने अपोलो अस्पताल में भर्ती करा दिया। पुलिस ने छानबीन के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमों का गठन कर दिया गया है।

इसलिए किया गया हमला
छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी मोहित ने करीब दो साल पहले आली एक्सटेंशन में एक प्लॉट खरीदा था। अभी कुछ दिनों पूर्व मोहित ने इसका निर्माण करवा लिया था। डीडीए ने एक माह पूर्व इसको अवैध बताकर तोड़ दिया। मोहित को लगता था कि रघुराज ने सिविक एजेंसी से शिकायत करने के बाद उसको जानबूझकर तुड़वा दिया है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics