दिल्ली समेत पूरे देश में आईडी विस्फोट की साजिश रचने वाले इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के तीन संदिग्ध आतंकवादियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (विशेष प्रकोष्ठ) ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान दबोचा है। झारखंड के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और रांची पुलिस के साथ की गई इस कार्रवाई में अशर दानिश, अफताब और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है जबकि पूछताछ के लिए आठ से ज्यादा संदिग्धों को उठाया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से बम बनाने वाले वाली सामग्री, हथियार, विस्फोटक केमिकल और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को बोकारो के रहने वाले मुख्य आरोपी अशर दानिश को रांची से गिरफ्तार किया गया है। वह इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक मॉड्यूल से संबंधित दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की ओर दर्ज मुकदमे में वांछित था। पुलिस के अनुसार सभी टीमों ने एक साथ की गई कार्रवाई के दौरान एक अन्य संदिग्ध आफताब को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
रांची के लोअर बाजार स्थित तबारक लॉज से पकड़ा गया
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस ने रांची के लोअर बाजार स्थित तबारक लॉज से आईएसआईएस से जुड़े संदिग्ध अशर को दबोचा। पता चला है कि दिल्ली पुलिस का ये ऑपरेशन 12 से ज्यादा ठिकानों पर चल रहा है। सूत्रों के अनुसार, तबारक लॉज से पुलिस ने हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
मुंबई का रहने वाला है
दिल्ली से आफताब नाम के एक आतंकी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। आफताब मुंबई का रहने वाला है और इस मॉड्यूल का अहम हिस्सा बताया जा रहा है। शुरुआती जांच में यह संकेत मिले हैं कि यह मॉड्यूल देशभर में बड़े आतंकी हमलों की साजिश रच रहा था। एजेंसियां अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इनके निशाने पर कौन-कौन से स्थान थे और इस नेटवर्क की पहुंच कितनी गहरी है।
दिल्ली में बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहा था
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 9 सितंबर को एक गुप्त सूचना के आधार पर आफताब नामक आतंकी को गिरफ्तार किया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आफताब दिल्ली में बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहा था। उसके पास से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। टीम को मौके से आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस, और कुछ संदिग्ध सामग्री भी मिली है।
कई राज्यों में चल रहा है ऑपरेशन
दिल्ली पुलिस ने संयुक्त अभियान में आईएस के एक मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। बुधवार शाम तक अभी तीन संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। देश के कई राज्यों में संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए बुधवार शाम से ऑपरेशन जारी है। ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही पूरी जानकारी साझा की जाएगी।
-प्रमोद कुशवाह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, स्पेशल सेल, दिल्ली पुलिस
No Comments: