नई दिल्ली। प्रेम विवाह में लड़के की मां और भाई की हत्या करने के मामले में उम्रकैद की सजा पाया आरोपी पैरोल लेकर फरार हो गया। करीब छह साल फरार रहने के बाद अब दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आरोपी को दबोचा है। आरोपी की पहचान मुजफ्फरनगर निवासी नौशाद (42) के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी को लोनी इलाके से गिरफ्तार किया है। दोहरे हत्याकांड में 26 जुलाई 2013 को नौशाद व बाकी अन्यों को उम्रकैद की सजा हो गई थी। जेल में सजा काटने के दौरान वर्ष 2019 में आरोपी पैरोल पर बाहर आया और उसने कभी कोर्ट या जेल का रुख नहीं किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। इस बात का पता किया जा रहा है कि इतने सालों तक वह कहां छिपा रहा। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त संजीव कुमार यादव ने बताया कि 27 मार्च 2006 को पड़ोसियों ने घर में घुसकर पप्पू और उसकी मां अनीशा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपियों ने पप्पू की बहन हिना को चाकू से गोद दिया था। उसे भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शिकायतकर्ता पप्पू के भाई इमरान ने बताया कि उनके भाई इशरत ने पड़ोस में रहने वाली शमीम नामक व्यक्ति की बेटी शबनम से प्रेम विवाह कर लिया था। शमीम व उसके परिवार ने इसका खासा विरोध किया था। इसी वजह से दोनों परिवारों में दुश्मनी हो गई थी। घटना को नौशाद, दिलशाद, इसरार, हसीन, रानू, शमीम व एक नाबालिग ने अंजाम दिया था।
No Comments: