Delhi: फ्लैट में मिली महिला की दो दिन पुरानी लाश, पति भी गंभीर हालत में मिला; दोनों के बगल में बैठा था बेटा
सूचना पर एसएचओ जामिया नगर स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। इस पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। अपार्टमेंट के अंदर एक बेडरूम में बिस्तर पर बुजुर्ग महिला का शव मिला।
दिल्ली के जामिया नगर इलाके में एक फ्लैट से संदिग्ध हालत में एक महिला की लाश बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि महिला का शव दो दिन पुराना लग रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव के पास मृतका का बेटा बैठा हुआ था।
शनिवार रात करीब 11.10 बजे जामिया नगर पुलिस स्टेशन को एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें फोन करने वाले ने बताया कि इलाके के बी-1 क्वीन अपार्टमेंट में एक फ्लैट का दरवाजा नहीं खुल रहा है। फोन करने वाले ने बताया कि इस पते पर उसकी बहन आफताब (65 वर्ष) और जीजा सिराज खान (70 वर्ष) अपने बेटे इमरान के साथ रहते हैं। वह जब उनके घर आया तो पाया कि उनका भांजा इमरान अंदर बोल रहा है लेकिन गेट नहीं खोल रहा। साथ ही उनके जीजा और बहन की आवाज नहीं आ रही थी।
सूचना पर एसएचओ जामिया नगर स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। इस पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। अपार्टमेंट के अंदर एक बेडरूम में बिस्तर पर आफताब का मृत शरीर पड़ा मिला और उसके बगल में पति सिराज खान गंभीर हालत में पड़े थे। उनका बेटा इमरान बेडरूम के बाहर बैठा था।