header advertisement

एक महिला, दो पुरुष और मौत का खेल: लव ट्राएंगल का खौफनाक अंत, चाकूबाजी में लाल हुई सड़क, दो की मौत और एक घायल

नबी करीम इलाके में प्रेम प्रसंग के विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। गर्भवती शालिनी पर उसके पूर्व प्रेमी आशु ने चाकू से हमला कर दिया। बचाने पहुंचे पति आकाश को भी आशु ने घायल कर दिया। आकाश ने पलटवार में आशु को उसी चाकू से वार किया। आशु और शालिनी की मौत हो गई, जबकि आकाश अस्पताल में भर्ती है। पुलिस के अनुसार, शालिनी पहले आशु के साथ लिव-इन में रहती थी लेकिन हाल ही में पति आकाश के पास लौट आई थी, जिससे आशु नाराज था।

मध्य दिल्ली के नबी करीम इलाके में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात में प्रेम प्रसंग के विवाद के चलते दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में एक महिला और उसका पूर्व प्रेमी है और जो घायल है वो मृतक महिला का पति है।

मृतकों की पहचान आशु उर्फ शैलेंद्र (34 वर्ष), निवासी ए-34, अमरपुरी, नबी करीम और शालिनी (22 वर्ष), निवासी बगीची प्रताप नगर के रूप में हुई है। घायल व्यक्ति का नाम आकाश (23 वर्ष), निवासी बगीची प्रताप नगर बताया गया है, जो शालिनी का पति है।

पुलिस के अनुसार, घटना 18 अक्टूबर की रात करीब 10:15 बजे की है। आकाश अपनी पत्नी शालिनी के साथ उसकी मां शीला से मिलने कुतुब रोड, नबी करीम पहुंचा था। उसी समय, आशु वहां पहुंचा और कथित तौर पर आकाश पर चाकू से हमला करने की कोशिश की। आकाश किसी तरह हमले से बच निकला।

जिसके बाद ई-रिक्शा में बैठी शालिनी को देखकर, आशु ने कथित तौर पर उस पर चाकू से कई वार किए। आकाश ने देखा कि आशु उसकी पत्नी पर हमला कर रहा है, तो उसने बीच-बचाव किया और अपनी पत्नी को आशु से छुड़ाने की कोशिश की। जब आकाश ने हमला रोकने के लिए बीच-बचाव किया, तो आशु ने उसे भी चाकू मार दिया। इसके बाद आकाश ने आशु को काबू में किया और उसी चाकू से उस पर भी वार कर दिया।

घायल शालिनी और आकाश को शालिनी के भाई रोहित ने एलएचएमसी अस्पताल पहुंचाया, जबकि पुलिस ने आशु को वहीं पहुंचाया। डॉक्टरों ने शालिनी और आशु दोनों को मृत घोषित कर दिया, जबकि आकाश का इलाज जारी है।

लिव-इन रिलेशनशिप में रही थी शालिनी 
शालिनी की मां शीला के बयान के अनुसार, शालिनी और आकाश की शादी हो चुकी थी, उनके दो बच्चे हैं और शालिनी गर्भवती भी थी। बताया गया है कि शालिनी का आशु से संबंध था और जब वह आकाश से नाराज थी तो वह कुछ समय के लिए आशु के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रही थी। बाद में शालिनी ने आकाश से सुलह कर ली और आशु को छोड़ दिया, जिससे आशु नाराज था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आशु यह दावा करता था कि शालिनी के गर्भ में पल रहे बच्चे का पिता वही है। आशु और आकाश के बीच विवाद चल रहा था। आशु नबी करीम थाने का बीसी था, जबकि आकाश के खिलाफ भी तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

नबी करीम थाना पुलिस ने मृतक शालिनी की मां शीला के बयान के आधार पर शीला के बयान पर धारा 103(1)/109(1)बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics