एक महिला, दो पुरुष और मौत का खेल: लव ट्राएंगल का खौफनाक अंत, चाकूबाजी में लाल हुई सड़क, दो की मौत और एक घायल
नबी करीम इलाके में प्रेम प्रसंग के विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। गर्भवती शालिनी पर उसके पूर्व प्रेमी आशु ने चाकू से हमला कर दिया। बचाने पहुंचे पति आकाश को भी आशु ने घायल कर दिया। आकाश ने पलटवार में आशु को उसी चाकू से वार किया। आशु और शालिनी की मौत हो गई, जबकि आकाश अस्पताल में भर्ती है। पुलिस के अनुसार, शालिनी पहले आशु के साथ लिव-इन में रहती थी लेकिन हाल ही में पति आकाश के पास लौट आई थी, जिससे आशु नाराज था।
मध्य दिल्ली के नबी करीम इलाके में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात में प्रेम प्रसंग के विवाद के चलते दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में एक महिला और उसका पूर्व प्रेमी है और जो घायल है वो मृतक महिला का पति है।
No Comments: