पश्चिम विहार ईस्ट में स्थित एक जिम के बाहर सोमवार रात बदमाशों ने गोलीबारी कर दी। गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है। लॉरेंस विश्नोई गैंग के एक बदमाश ने सोशल मीडिया के जरिए गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है। शुरुआती जांच में रंगदारी को लेकर गोलीबारी किए जाने की जानकारी मिली है।
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। सोमवार रात पुलिस को करीब 11 बजे एक जिम में फायरिंग की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि पश्चिम विहार में आउटर रिंग रोड पर आरके फिटनेस में 2 बाइक सवार बदमाशों ने गोलीबारी की है। मौके से पुलिस को खोखा मिला है। पुलिस जिम मालिक से पूछताछ कर जांच में जुटी है।

No Comments: