दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि सोमवार तड़के करीब 3.28 बजे पुलिस को वसंत विहार कुली कैंप स्थित रैन बसेरा में आग लगने की सूचना पर स्थानीय पुलिस और दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग रैन बसेरा में फैल चुकी थी और ऊंची-ऊंची लपटें निकल रही थीं।
दमकल कर्मी तुरंत आग बुझाने में जुट गए। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। कुलिंग करने के बाद दमकल कर्मियों ने तलाशी अभियान चलाया और दो लोगों बुरी तरह से झुलसी अवस्था में निकाला। दोनों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। विकास के परिजनों का पता नहीं चला है।
No Comments: