header advertisement

आगरा से भेजी गई मदद…पांच विमानों में 13.5 टन राहत सामग्री, 114 जवान भी पहुंचे

उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से आई तबाही के बाद सेना की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। आगरा एयरफोर्स स्टेशन से भी पांच विमान राहत साग्रमी लेकर उत्तराखंड पहुंचे हैं।

उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से आई तबाही के बाद सेना की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आगरा एयरफोर्स स्टेशन से भी मदद भेजी गई है। सी-295 और एएन-32 सहित 5 विमान से आगरा एयरफोर्स स्टेशन से 114 जवान भेजे गए हैं। वह अपने साथ 13.5 टन आपदा राहत सामग्री लेकर गए हैं। इसके अलावा आगे के ऑपरेशन के लिए बरेली में एमआई 17 और एएलएच एमके-3 को हाईअलर्ट पर रखा गया है।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने से भारी तबाही हुई है। खीरगंगा नदी में पहाड़ी से आया सैलाब अपने साथ 25-30 होटल, घरों और होम स्टे को बहा ले गया। 4 लोगों की माैत हुई थी। 60-70 लापता हो गए। धराली का मुख्य बाजार पूरी तरह से तबाह हो गया। इस घटना के बाद सेना की ओर से राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। इसके लिए आगरा और बरेली एयरफोर्स स्टेशन को रात में ही सक्रिय कर दिया गया था।

आगरा एयरफोर्स स्टेशन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यहां से 114 जवानों को 13.5 टन आपदा राहत सामग्री के साथ सी-295 और एएन-32 सहित 5 विमान से रवाना किया गया है। जवान देहरादून पहुंच चुके हैं। इसके बाद आगे का ऑपरेशन चलाया जाएगा। टीम के पास महत्वपूर्ण बचाव सामग्री है। भारतीय वायुसेना सुबह घने कोहरे और बारिश के कारण उड़ान सीमित होने के बावजूद आपदा से निपटने के लिए नागरिक-सैन्य संयुक्त आपरेशन चला रही है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics