आजमगढ़। आजमगढ़ के दीदारगंज थाना अंतर्गत कुशल गांव में एक दर्दनाक घटना हुई। यहां रहने वाले चार बच्चों की तलाब में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची सभी बच्चों को बाहर निकाला और जौनपुर के सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मरने वालों में दो सगे भाई भी थे। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक मृतकों में सगे भाई 10 वर्षीय रामकुंवर उर्फ समर, सात वर्षीय राजकमन उर्फ कल्लू के अलावा पड़ोस के चार वर्षीय यश और सात वर्षीय अंश हैं। कुशल गांव की दलित बस्ती में रहने वाले यह चारों बच्चे गांव के ही अंदर एक तालाब में नहाने गए थे। तालाब की गहराई ज्यादा होने के चलते बच्चे निकल नहीं पाए और डूब गए। ग्रामीणों ने तलाब के पास कपड़े को रखा देखा तो शक हुआ। फिर बच्चों की खोजबीन की गई तो एक-एक कर सभी चारों बच्चों को बेहोशी की हालत में निकला गया।
पोस्टमार्टम के बाद बच्चों के शवों को परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले पर एसपी चिराग जैन ने बताया कि 10 अप्रैल 2024 को थाना दीदारगंज में कुशल गांव में चार बच्चों डूबने के कारण मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई। बच्चे गांव के ही पोखर में नहाने गए थे वहां की गहराई के कारण चार बच्चों के डूबने से मौत हो गई है। इस मामले की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
No Comments: