header advertisement

बैंड-बाजा, बरात और बाजार: कल से शादी सीजन की धूम, दिल्ली के बाजारों में 700 करोड़ तक के कारोबार की उम्मीद

सदर बाजार, करोल बाग, लाजपत नगर, चांदनी चौक, सरोजिनी नगर, गांधी नगर, कमला नगर, लक्ष्मी नगर, और जनपथ जैसे प्रमुख बाजारों में सुबह से ही रौनक देखने को मिल रही है। दुकानदारों के चेहरे पर उत्साह है और ग्राहकों की भीड़ लगातार बढ़ रही है।

राजधानी में कल (रविवावर) से शादी का सीजन औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगा। चार महीने के भद्र काल के बाद अब विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्यों का शुभ समय आरंभ हो जाएगा। शादियों के सीजन को देखते व्यापारियों के चहेरे पर खुशी नजर आ रही है। उनका अनुमान है कि इस बार शादी सीजन में 700 करोड़ रुपये तक के कारोबार की उम्मीद की जी सकती है। देवोत्थान एकादशी के दिन भगवान विष्णु के योगनिद्रा से जागने के साथ ही शुभ कार्यों की शुरुआत मानी जाती है। कल दिल्ली की गलियां, कॉलोनियां और गांव बैंड-बाजों और शादी के गीतों से गूंजेंगे।

600 से 700 करोड़ रुपये तक के कारोबार की उम्मीद

सदर बाजार, करोल बाग, लाजपत नगर, चांदनी चौक, सरोजिनी नगर, गांधी नगर, कमला नगर, लक्ष्मी नगर, और जनपथ जैसे प्रमुख बाजारों में सुबह से ही रौनक देखने को मिल रही है। दुकानदारों के चेहरे पर उत्साह है और ग्राहकों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। सदर बाजार मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष के अनुसार इस बार के शादी सीजन में 600 से 700 करोड़ रुपये तक के कारोबार की उम्मीद है। ज्वेलरी, कपड़े, कैटरिंग, डेकोरेशन और गिफ्ट आइटम की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं।

देवोत्थान एकादशी का दिन विवाह करने से दंपती का जीवन सुख-समृद्धि भरता है
ज्योतिषाचार्य प्रशांत शास्त्री का कहना है कि देवोत्थान एकादशी का दिन स्वयं में ही अत्यंत शुभ होता है, इसलिए अलग से मुहूर्त निकालने की आवश्यकता नहीं होती। माना जाता है कि इस दिन विवाह करने से दंपती का जीवन सुख, समृद्धि और सौभाग्य से भर जाता है। इस बार ज्यादातर परिवारों ने दो नवंबर को विवाह मुहूर्त तय किया है।

बरातों के कारण जाम की स्थिति पर ट्रैफिक पुलिस के इंतजाम
दिल्ली के दक्षिणी, उत्तरी, पश्चिमी और बाहरी इलाकों में कल हजारों विवाह समारोह आयोजित होंगे। ट्रैफिक पुलिस ने भी शादी सीजन को देखते हुए विशेष इंतजाम किए हैं ताकि बरातों के कारण जाम की स्थिति न बने। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है यातायात नियमों का पालन करें। बरात ले जाते समय जाम से बचने की कोशिश करें और किसी कारणवश कोई जाम में फंस जाते हैं तो ऐसी स्थित में ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर कॉल मदद ले सकते हैं।

ये हैं विवाह के लिए अत्यंत शुभ मुहूर्त
कनॉट प्लेस स्थित शिव मंदिर के पुजारी के अनुसार, कल का दिन इस सीजन का सबसे बड़ा विवाह महासंयोग है। इस वर्ष 2 नवंबर के अलावा 3, 7, 8, 12, 13, 22, 24 और 25 नवंबर और 4 और 5 दिसंबर को विवाह के लिए अत्यंत शुभ मुहूर्त हैं। देवोत्थान एकादशी के बाद से विवाह, गृह प्रवेश, मेहंदी, मुंडन और अन्य मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो चुकी है। दिल्ली के होटल, बैंक्वेट हॉल, टेंट हाउस, ब्यूटी पार्लर और ज्वेलरी शो रूम्स में आज से ही चहल-पहल बढ़ गई है। लंबे इंतजार के बाद राजधानी एक बार फिर शादी के रंग में रंग गई है और हर ओर खुशियों का माहौल है।

राजधानी ही नहीं पूरे एनसीआर से लोगों खरीदारी के लिए दिल्ली के बाजारों की ओर रूख कर रहे हैं जिससे इस बार 700 करोड़ के कारोबार की उम्मीद की जा रही है। -राकेश यादव, अध्यक्ष, मार्केट एसोसिएशन, सदर बाजार

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics