शालीमार बाग के बीएच (पूर्व) ब्लॉक में शनिवार को बिजली के ऊपरी तारों को भूमिगत करने के पायलट प्रोजेक्ट शुरू हो गया। परियोजना में 8.07 करोड़ की लागत से 5500 परिवारों को सुरक्षित और निर्बाध बिजली मिलेगी साथ ही क्षेत्र की सुंदरता भी बढ़ेगी। तीन महीने में काम पूरा करने की योजना है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने परियोजना शुरू करते हुए कहा है कि दिल्ली के अन्य इलाकों में भी बिजली के तारों का जाल समाप्त किया जाएगा।
दिल्ली स्मार्ट और हरित शहर बनने की राह पर : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली स्मार्ट और हरित शहर बनने की राह पर है। शालीमार बाग में कई विकास कार्य चल रहे हैं। सहीपुर गांव में 10 लाख रुपये की लागत से नई सीवर लाइन और नालियां बन रही हैं। 25 लाख रुपये की लागत से आरएमसी सड़क बनाई जा रही है, आईजीएल नेटवर्क का काम भी शुरू है। कनिष्का अपार्टमेंट में 23.48 लाख रुपये से बाउंड्री वॉल बन रही है और सहीपुर पार्क की दीवार का निर्माण भी शुरू है। पूरी दिल्ली में इस तरह के विकास कार्य जल्द होते नजर आएंगे।
No Comments: