जांच अधिकारी कुलदीप ने बताया कि परिवार वालों के बयान दर्ज किए गए हैं, कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई है। सोमवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
गुरुग्राम सेक्टर-56 थाना के अंतर्गत घाटा गांव में रविवार की शाम को रॉड से पानी गर्म करते समय करंट लगने से महिला की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में पहुंचाया। पुलिस की छानबीन में कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई है।
