बाहरी-उत्तरी जिले के समयपुर बदली इलाके में एक युवक का सिर पेड़ काटने वाले दाव (दरांती) से हमलाकर उसकी हत्या कर दी गई। बाद में शव को मुनक नहर में फेंक दिया गया। मृतक की शिनाख्त अंकित (18) के रूप में हुई है।
पुलिस ने हत्या के आरोप में अंकित के ही दो करीबी दोस्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान आशीष (23) और विशाल धिलोद (23) के रूप में हुई है। दरअसल अंकित आशीष व विशाल की मौसेरी बहन से प्यार करता था। आशीष ने कई बार अंकित को बहन से दूर रहने के लिए कहा था। जब वह नहीं माना तो आरोपियों ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली।

No Comments: