AI Trend: गूगल जेमिनी पर छा गया नया ट्रेंड! लोग Bike के साथ बना रहे धांसू फोटो, आप भी ट्राई करें प्रॉम्प्ट
Google Gemini का नया Nano Banaa AI फीचर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। अब हर कोई इससे अपनी बाइक वाली रियलिस्टिक AI फोटो बना रहा है। अगर आप भी वायरल ट्रेंड का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो बस इन 7 प्रॉम्प्ट को कॉपी-पेस्ट करें और जादू देखिए!
Google Gemini इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। कंपनी के नए Nano Banana AI फीचर ने फोटो जनरेशन की दुनिया में मानो क्रांति ला दी है। पहले जहां लोग 3D, रेट्रो और सेलिब्रिटी-स्टाइल फोटोज बना रहे थे, वहीं अब एक नया ट्रेंड हर जगह छा गया है।
लोग इस फीचर का इस्तेमाल करके बाइक के साथ ऐसी तस्वीरें बना रहे हैं, जो इतनी रियल लगती हैं कि देखकर असली और नकली में फर्क करना मुश्किल हो जाता है। इंस्टाग्राम, फेसबुक और X (ट्विटर) पर तो बाइक वाली ये AI इमेज खूब वायरल हो रही हैं।
खास बात यह है कि अब हर कोई आसानी से यह ट्रेंड फॉलो कर सकता है। इसके लिए किसी प्रोफेशनल स्किल की जरूरत नहीं, बस कुछ खास AI प्रॉम्प्ट कॉपी-पेस्ट करने होंगे और Google Gemini बाकी काम खुद कर देगा।
No Comments: