AI Agent: मूड में था एआई एजेंट, डिलीट कर दिया कंपनी का पूरा डाटा, अब सीईओ ने मांगी माफी
AI आधारित सॉफ्टवेयर डेवेलपमेंट प्लेटफॉर्म Replit एक बड़ी गलती के चलते विवादों में घिर गया है। आइए जानते हैं पूरा मामला... दरअसल, कंपनी के AI कोडिंग एजेंट ने बिना किसी पूर्व अनुमति के एक कंपनी का लाइव डेटाबेस डिलीट कर दिया। इस घटना के सामने आने के बाद Replit ने माफी मांगी है और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की बात कही है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आजकल हर जगह इस्तेमाल हो रहा है। एआई एजेंट्स तो एक कदम आगे हैं। एआई काम को जितना आसान बन रहा है, इसके खतरे भी उतने ही हैं। अब एक AI एजेंट ने ऐसी गलती कर दी है जिसे यदि किसी कर्मचारी ने किया होता तो ना सिर्फ उसे नौकरी से निकाला जाता, बल्कि उसे कोर्ट में पेश किया जाता और फजीहत अलग से होगी। AI आधारित सॉफ्टवेयर डेवेलपमेंट प्लेटफॉर्म Replit एक बड़ी गलती के चलते विवादों में घिर गया है। आइए जानते हैं पूरा मामला… दरअसल, कंपनी के AI कोडिंग एजेंट ने बिना किसी पूर्व अनुमति के एक कंपनी का लाइव डेटाबेस डिलीट कर दिया। इस घटना के सामने आने के बाद Replit ने माफी मांगी है और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की बात कही है।
क्या हुआ था?
उनकी कंपनी के 1,206 से अधिक एग्जीक्यूटिव्स और 1,196 से ज्यादा कंपनियों के रिकॉर्ड्स को डिलीट कर दिया, जबकि सिस्टम में साफ-साफ लिखा था “No more changes without explicit permission” यानी “बिना स्पष्ट अनुमति के कोई बदलाव न करें।” इस घटना के बाद लेमकिन ने लिखा, “मैं अब कभी Replit पर भरोसा नहीं करूंगा।”
No Comments: