header advertisement

‘एनडीए निश्चित रूप से ऐसा करेगा…’: भाजपा के मनोज तिवारी ने एनडीए के संयुक्त ‘संकल्प पत्र’ की सराहना की

Apple ने भारत में अपनी अब तक की सबसे बड़ी कमाई दर्ज की है। सितंबर तिमाही में कंपनी ने रिकॉर्ड रेवेन्यू हासिल किया है। CEO टिम कुक ने कहा कि भारत और अन्य उभरते बाजारों में iPhone बिक्री और सर्विसेज से कंपनी को बड़ी बढ़त मिली है।

iPhone निर्माता Apple ने भारत में अपने रेवेन्यू का नया इतिहास रच दिया है। सितंबर तिमाही (Q4 FY2025) में कंपनी ने भारत में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई दर्ज की, जिससे भारत Apple के लिए दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में शामिल हो गया है।

एपल के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) ने बताया कि कंपनी ने दुनिया के अधिकांश प्रमुख बाजारों में ग्रोथ दर्ज की है। उन्होंने कहा, “हमने इस तिमाही में अमेरिका, कनाडा, यूरोप, जापान, कोरिया और साउथ एशिया सहित भारत में भी ऑल-टाइम रेवेन्यू रिकॉर्ड बनाया है।”
नए स्टोर्स और लोकल मैन्युफैक्चरिंग से मिली मजबूती
कुक ने बताया कि भारत और यूएई जैसे उभरते बाजारों में नए एपल स्टोर्स खोलने से कंपनी की बिक्री में बड़ा उछाल आया है। साथ ही, स्थानीय स्तर पर iPhone मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने से भी कंपनी को फायदा हुआ है। एपल ने हाल के महीनों में मुंबई और दिल्ली में अपने पहले फ्लैगशिप रिटेल स्टोर्स लॉन्च किए हैं, जिससे भारतीय बाजार में उसकी उपस्थिति और मजबूत हुई है।

कंपनी की कुल कमाई 102.5 अरब डॉलर
सितंबर तिमाही में एपल का कुल वैश्विक रेवेन्यू 102.5 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल की तुलना में 8% अधिक है। टिम कुक ने बताया कि इस दौरान iPhone और सर्विसेज दोनों में रेवेन्यू रिकॉर्ड बना। कुक ने कहा कि हमने सितंबर में अपनी अब तक की सबसे बेहतरीन iPhone सीरीज लॉन्च की। इसके अलावा कंपनी ने AirPods Pro 3 और नए Apple Watch मॉडल भी पेश किए। उन्होंने कहा कि नए M5 चिप के साथ आने वाले MacBook Pro और iPad Pro इस फेस्टिव सीजन में बिक्री को और बढ़ावा देंगे।

Apple के सीएफओ केवन परेख ने कहा कि इस तिमाही में iPhone से कंपनी को 49 अरब डॉलर की आय हुई, जो पिछले साल के मुकाबले 6% ज्यादा है। उन्होंने बताया कि iPhone की सबसे तेज ग्रोथ भारत, लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट और साउथ एशिया जैसे बाजारों में रही। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में iPhone की एक्टिव यूजर बेस अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics