 
                    iPhone निर्माता Apple ने भारत में अपने रेवेन्यू का नया इतिहास रच दिया है। सितंबर तिमाही (Q4 FY2025) में कंपनी ने भारत में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई दर्ज की, जिससे भारत Apple के लिए दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में शामिल हो गया है।
कंपनी की कुल कमाई 102.5 अरब डॉलर
सितंबर तिमाही में एपल का कुल वैश्विक रेवेन्यू 102.5 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल की तुलना में 8% अधिक है। टिम कुक ने बताया कि इस दौरान iPhone और सर्विसेज दोनों में रेवेन्यू रिकॉर्ड बना। कुक ने कहा कि हमने सितंबर में अपनी अब तक की सबसे बेहतरीन iPhone सीरीज लॉन्च की। इसके अलावा कंपनी ने AirPods Pro 3 और नए Apple Watch मॉडल भी पेश किए। उन्होंने कहा कि नए M5 चिप के साथ आने वाले MacBook Pro और iPad Pro इस फेस्टिव सीजन में बिक्री को और बढ़ावा देंगे।
Apple के सीएफओ केवन परेख ने कहा कि इस तिमाही में iPhone से कंपनी को 49 अरब डॉलर की आय हुई, जो पिछले साल के मुकाबले 6% ज्यादा है। उन्होंने बताया कि iPhone की सबसे तेज ग्रोथ भारत, लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट और साउथ एशिया जैसे बाजारों में रही। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में iPhone की एक्टिव यूजर बेस अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है।

 
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
         
         
         
        
No Comments: