सिंगापुर सरकार ने सोशल मीडिया कंपनी मेटा प्लेटफार्म्स (फेसबुक की पैरेंट कंपनी) को सख्त चेतावनी दी है। सरकार ने कहा है कि फेसबुक पर बढ़ रहे फर्जी अकाउंट और स्कैम रोकने के लिए मेटा को फेस रिकग्निशन जैसी तकनीक इस महीने के अंत तक लागू करनी होगी।
नियम तोड़ने पर कड़े जुर्माने का प्रावधान
अगर मेटा ने तय समय पर यह काम नहीं किया, तो कंपनी पर करीब 6.5 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। समय सीमा निकलने के बाद हर दिन 1 लाख डॉलर (करीब 77 लाख रुपये) का जुर्माना भी भरना होगा। यह आदेश बुधवार को सिंगापुर की गृह मंत्रालय ने जारी किया।
मेटा ने क्या कहा ?
मेटा की ओर से कहा गया कि “फेसबुक पर किसी भी मशहूर शख्स की तस्वीर या नाम का गलत इस्तेमाल करना हमारी पॉलिसी के खिलाफ है। ऐसे फर्जी अकाउंट और विज्ञापन मिलने पर हम उन्हें हटा देते हैं।” कंपनी ने यह भी बताया कि उसके पास नकली अकाउंट और विज्ञापन पकड़ने के लिए खास सिस्टम हैं और वह पुलिस के साथ मिलकर स्कैम करने वालों पर कार्रवाई कर रही है।
क्यों बढ़ी चिंता ?
जून 2024 से जून 2025 के बीच फेसबुक पर फर्जी विज्ञापन और अकाउंट्स के मामले बढ़ गए। स्कैमर्स सरकारी अधिकारियों की फोटो और वीडियो का इस्तेमाल करके लोगों को धोखा दे रहे हैं। सरकार का कहना है कि मेटा ने कदम तो उठाए हैं, लेकिन सिंगापुर में स्कैम की समस्या अब भी बड़ी चिंता है।
नए ऑनलाइन क्रिमिनल हार्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई
यह आदेश फरवरी 2024 से लागू हुए सिंगापुर के नए ऑनलाइन क्रिमिनल हार्म्स एक्ट के तहत दिया गया है। इस कानून के तहत मेटा को इस तरह का आदेश मिलने वाला ये पहला बड़ा मामला है। साफ है कि सिंगापुर अब सोशल मीडिया कंपनियों पर सख्ती से निगरानी रखना चाहता है ताकि लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाया जा सके।
No Comments: