मेटा अपने मैसेजिंग एप वाट्सएप को लगातार नए फीचर्स से अपडेट कर रहा है। अब कंपनी ऐसा फीचर टेस्ट कर रही है जो यूजर्स को फेसबुक की तरह कवर फोटो लगाने की सुविधा देगा। यह फीचर फिलहाल बीटा वर्जन में टेस्टिंग के चरण में है, लेकिन जल्द ही इसे आम यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
अब तक वाट्सएप यूजर्स केवल प्रोफाइल फोटो ही लगा सकते थे, लेकिन आने वाले अपडेट में वे कवर फोटो भी सेट कर पाएंगे। यह फीचर प्रोफाइल सेटिंग्स में मिलेगा, जहां यूजर्स अपनी पसंद का कोई भी कवर इमेज चुन सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कवर फोटो प्रोफाइल पिक्चर के ऊपर दिखाई देगा और इसका साइज काफी बड़ा और वाइड होगा। यूजर्स इसे सभी को, सिर्फ अपने कॉन्टैक्ट्स को या किसी को भी नहीं दिखाने का विकल्प चुन सकेंगे। यह सेटिंग्स प्राइवेसी टैब के अंदर मौजूद होगी।
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर फिलहाल वाट्सएप एंड्रॉयड बेटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। अभी यह इंटरनल टेस्टिंग में है, लेकिन आने वाले कुछ हफ्तों में इसे और यूजर्स के लिए पब्लिक बीटा के रूप में जारी किया जा सकता है। गौरतलब है कि वाट्सएप बिजनेस प्रोफाइल्स में पहले से ही कवर फोटो का फीचर मौजूद है, जिसे अब सामान्य यूजर्स के लिए भी लाया जा रहा है।
मेटा धीरे-धीरे अपने सभी प्लेटफॉर्म्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सएप को एक जैसा अनुभव देने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। कवर फोटो फीचर इसी रणनीति का हिस्सा है, जिससे यूजर्स को सभी एप्स पर एक यूनिफाइड एक्सपीरियंस मिले। इस कदम से वाट्सएप अब केवल चैटिंग एप न रहकर, एक पर्सनल एक्सप्रेशन प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।
मेटा के लिए हाल ही में एआई चैटबॉट्स (जैसे चैटजीपीटी और परप्लेक्सिटी) एक नई चुनौती बनकर उभरे हैं। कई कंपनियां अपने एआई असिस्टेंट्स को वाट्सएप पर लॉन्च करने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन मेटा ने अब ऐसे बॉट्स को प्लेटफॉर्म पर ब्लॉक करना शुरू कर दिया है। कंपनी चाहती है कि वाट्सएप पर केवल उसके आधिकारिक एआई टूल्स और फीचर्स ही मौजूद रहें।
नया कवर फोटो फीचर वाट्सएप प्रोफाइल को ज्यादा पर्सनल और आकर्षक बनाएगा। यूजर्स अपने मूड, पसंद या थीम के अनुसार प्रोफाइल को कस्टमाइज कर पाएंगे। यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो अपने वाट्सएप प्रोफाइल को यूनिक और एक्सप्रेसिव बनाना चाहते हैं। वाट्सएप का नया कवर फोटो फीचर एप को एक नया लुक और मेटा-जैसी झलक देगा। यह फीचर न सिर्फ प्रोफाइल को बेहतर बनाएगा, बल्कि वाट्सएप को सोशल मीडिया के और करीब ले आएगा। जल्द ही यह अपडेट सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होने की संभावना है।

No Comments: