Offer: फेसबुक एप फोन से डिलीट करने पर मिल रहे पैसे, दोबारा नहीं मिलेगा ऐसा ऑफर
रिसर्चर्स ने एक सप्ताह और डेढ़ महीने की सोशल मीडिया डिटॉक्स के असर की तुलना की। उन्होंने यूजर्स से यह जानने के लिए सर्वे कराया कि इस दौरान वे कितने खुश, दुखी या चिंतित महसूस कर रहे थे। कुछ यूजर्स ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया से मिले फ्री समय में उन्होंने क्या किया।
सोशल मीडिया मस्ती भरा जरूर है, लेकिन इसके नुकसान इसके फायदे से कहीं ज्यादा हो सकते हैं। अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने हाल ही में सोशल मीडिया और मानसिक स्वास्थ्य पर एक बड़ी स्टडी की है। इस रिसर्च ने दिखाया कि सोशल मीडिया से दूरी बनाने के क्या फायदे हो सकते हैं और किन लोगों को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिलता है।
कैसे की गई स्टडी?
स्टडी का नाम था ‘The Effect of Deactivating Facebook and Instagram on Users’ Emotional State’। इसके तहत 35,000 से ज्यादा सोशल मीडिया यूजर्स को रैंडम तरीके से चुना गया। उन्हें 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक छह हफ्ते पहले फेसबुक या इंस्टाग्राम डिएक्टिवेट करने के लिए पैसे दिए गए।
रिसर्चर्स ने एक सप्ताह और डेढ़ महीने की सोशल मीडिया डिटॉक्स के असर की तुलना की। उन्होंने यूजर्स से यह जानने के लिए सर्वे कराया कि इस दौरान वे कितने खुश, दुखी या चिंतित महसूस कर रहे थे। कुछ यूजर्स ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया से मिले फ्री समय में उन्होंने क्या किया।
No Comments: