header advertisement

बांग्लादेश: दुर्गा पूजा से पहले मोहम्मद यूनुस ने ढाकेश्वरी मंदिर का किया दौरा, कहा- पूरा राष्ट्र एक परिवार

बांग्लादेश अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने मंगलवार को ढाकेश्वरी राष्ट्रीय मंदिर का दौरा किया और आगामी दुर्गा पूजा की तैयारियों का जायजा लेते हुए हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों से मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं।

बांग्लादेश की सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस के अनुसार, यूनुस ने मंदिर प्रांगण का भ्रमण किया और वार्षिक हिंदू धार्मिक उत्सव की तैयारियों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूनुस ने कहा कि किसी भी सरकार को नागरिकों के मौलिक संवैधानिक अधिकारों से वंचित करने का अधिकार नहीं है।

उन्होंने कहा, कोई भी व्यक्ति चाहे किसी भी आस्था या विचारधारा को मानता हो, चाहे गरीब हो या अमीर, सबसे पहले वह एक नागरिक है। संविधान में सभी नागरिकों के अधिकारों की गारंटी दी गई है। यूनुस ने कहा, पूरा राष्ट्र एक बड़ा परिवार है। सरकार सभी नागरिकों के समान अधिकार और गरिमा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। मोहम्मद यूनुस की यह शुभकामनाएं ऐसे समय आई हैं जब अगस्त पिछले साल उनके सत्ता में आने के बाद से हिंदू समुदाय और उनके पूजा स्थलों पर हमलों की घटनाओं की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं।

यूनुस ने कहा कि नए बांग्लादेश का सबसे अहम लक्ष्य सभी नागरिकों के समान अधिकार सुनिश्चित करना है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऐसा देश बनाना होगा जहां लोगों को अपने धार्मिक त्योहार मनाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा की आवश्यकता न पड़े।

यूनुस ने यह भी बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान वे विदेश में रहेंगे और इस खुशी से वंचित नहीं होना चाहते थे। उन्होंने कहा, इसीलिए मैं पहले ही यहां आया हूं ताकि आप सबके साथ इस खुशी को साझा कर सकूं। गौरतलब है कि अगस्त 2024 में यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तनाव आया है। भारत ने देश में खासकर हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर चिंता जताई है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics