फोर्ड मोटर कंपनी के सीईओ जिम फार्ले ने हाल ही में अमेरिका की श्रम-शक्ति को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि कंपनी को लगभग 5,000 स्किल्ड मैकेनिक के पद भरने में दिक्कत हो रही है। जबकि इन नौकरियों के लिए 1,20,000 डॉलर तक का वेतन दिया जा रहा है। फार्ले के अनुसार, यह समस्या सिर्फ फोर्ड तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे अमेरिका को एक गहरे संकट की तरफ ले जा रही है।
चीन से तुलना ने खोली पोल
एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में फार्ले ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “जब आप हमें चीन से तुलना करते हैं, तो हम गहरी मुसीबत में हैं।”
उनके अनुसार, अमेरिका में आपातकालीन सेवाओं, ट्रकिंग, प्लंबिंग, फैक्ट्री वर्क और अन्य ट्रेड्स में 10 लाख से अधिक नौकरियां खाली पड़ी हैं। यह कमी इतनी गंभीर है कि यह देश की कार्यक्षमता और आर्थिक भविष्य के लिए खतरा बन सकती है।
राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल
फार्ले का कहना है कि ट्रेड वर्कर्स की कमी केवल नौकरी भरने का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है। स्किल्ड ट्रेडर्स अमेरिका की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, लेकिन देश उनके प्रशिक्षण और शिक्षा में पर्याप्त निवेश नहीं कर रहा है। उन्होंने अपने दादा का उदाहरण भी दिया, जो फोर्ड की असेम्बली लाइन पर काम करते थे और इसी काम से उन्होंने मध्यवर्गीय जीवन बनाया।
ब्लू-कॉलर वर्कर्स के लिए नई शुरुआत
फोर्ड हाल में अमेरिका और कनाडा में यूनियन समझौतों को मंजूरी देने वाली पहली बड़ी ऑटोमेकर बनी। फार्ले ने बताया कि कंपनी ने अपना टू-टियर वेज सिस्टम खत्म कर दिया, जिससे अब सभी कर्मचारियों को समान वेतन मिलता है। उन्होंने कहा, “अब इन लोगों के पास फोर्ड में मेरे दादा की तरह एक स्थायी करियर है।”
कोविड से मिली सीख: मजदूरों की असल मुश्किलें
फार्ले ने बताया कि महामारी के दौरान कई कर्मचारियों ने खुलकर कहा कि वे गुजर-बसर करने के लिए एक से अधिक नौकरियां कर रहे थे। इसी के बाद फोर्ड ने वेतन संरचना में बड़े बदलाव किए और कर्मचारियों को बेहतर आर्थिक स्थिरता देने की दिशा में कदम उठाए। फार्ले का मानना है कि यह कदम पूरे उद्योग में स्किल्ड वर्कफोर्स को मजबूत करने के लिए जरूरी था।
सरकार, निजी क्षेत्र और शिक्षा के संयुक्त प्रयास की जरूरत
फार्ले ने जोर देकर कहा कि यह संकट सिर्फ फोर्ड का नहीं है, यह पूरे देश का मुद्दा है। उन्होंने कहा कि समाधान तभी निकलेगा जब सरकार, उद्योग और शिक्षा संस्थान मिलकर काम करेंगे और ट्रेड वर्क को समाज में सम्मान मिलेगा।
अमेरिका को बड़ी चुनौती का सामना
जिम फार्ले की चेतावनी अमेरिका के लिए नींद से जागने की घंटी है। अगर स्किल्ड ट्रेड वर्कर्स की कमी को दूर नहीं किया गया, तो यह देश की अर्थव्यवस्था, उद्योग और राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है।

No Comments: