header advertisement

Gaza: इस्राइली हमलों में गाजा में कम से कम 32 लोगों की मौत, युद्धविराम की मांगों को नेतन्याहू ने किया नजरअंदाज

इस्राइल द्वारा गाजा में बीती रात किए गए हवाई हमलों में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि भले ही इस्राइल पर युद्धविराम को लेकर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हमले जारी रखने पर अड़े हुए हैं। शनिवार तड़के मध्य और उत्तरी गाजा में हुए हमलों में कई लोग अपने घरों में मारे गए। इनमें नुसेरात शरणार्थी शिविर में एक ही परिवार के नौ सदस्य शामिल थे। उनके शव अल-अवदा अस्पताल लाए गए हैं।

नेतन्याहू जब भाषण देने आए तो कई देशों के प्रतिनिधि चले गए
ये हमले शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा विश्व नेताओं से यह कहने के कुछ घंटों बाद हुए कि उनके देश को गाजा में हमास के खिलाफ काम पूरा करना होगा।   इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा में जब नेतन्याहू भाषण देने आए तो कई देशों के प्रतिनिधि हॉल से बाहर चले गए थे। नेतन्याहू ने पश्चिम-एशिया की स्थिति पर अपने भाषण की शुरुआत की ही थी कि हॉल में कुछ देशों के प्रतिनिधी बाहर जाने का निर्णय लिया। भाषण के दौरान हॉल में समझ न आने वाले नारे भी गूंजे, नेतन्याहू का समर्थन करते वाला अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल वहां मौजूद रहा। वहीं, कुछ हिस्सों में नेतन्याहू के भाषण की शुरुआत पर तालियां भी गूंजीं।
नेतन्याहू ने अपने भाषण के दौरान ‘अभिशाप’ शीर्षक वाला एक क्षेत्रीय मानचित्र भी दिखाया और उस पर निशान लगाकर अपनी बात को रेखांकित किया। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा में जब नेतन्याहू भाषण देने आए तो कई देशों के प्रतिनिधि हॉल से बाहर चले गए। नेतन्याहू ने पश्चिम-एशिया की स्थिति पर अपने भाषण की शुरुआत की ही थी कि हॉल में कुछ देशों के प्रतिनिधी बाहर जाने का निर्णय लिया। भाषण के दौरान हॉल में समझ न आने वाले नारे भी गूंजे, नेतन्याहू का समर्थन करते वाला अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल वहां मौजूद रहा। वहीं, कुछ हिस्सों में नेतन्याहू के भाषण की शुरुआत पर तालियां भी गूंजीं। नेतन्याहू ने अपने भाषण के दौरान ‘अभिशाप’ शीर्षक वाला एक क्षेत्रीय मानचित्र भी दिखाया और उस पर निशान लगाकर अपनी बात को रेखांकित किया।

ट्रंप का दावा- गाजा समझौता करीब, बंधकों की जल्द रिहाई
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह गाजा युद्ध को समाप्त करने और बंधकों को रिहाई के लिए समझौते के करीब हैं। ट्रंप ने यह बयान न्यूयॉर्क में राइडर कप गोल्फ टूर्नामेंट के लिए व्हाइट हाउस से रवाना होने से पहले दिया। उन्होंने कहा, ऐसा लग रहा है कि हमारे पास गाजा पर समझौता है। यह समझौता बंधकों को वापस लाएगा और युद्ध समाप्त करेगा। हालांकि, ट्रंप ने कोई विवरण या समयसीमा नहीं दी।

व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रंप इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से व्हाइट हाउस में जल्द मुलाकात करेंगे, ताकि समझौते का रूपरेखा तैयार की जा सके। इस बीच, अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र में मौजूद अंतरराष्ट्रीय नेताओं को 21-बिंदुओं वाला पश्चिम-एशिया शांति प्रस्ताव पेश किया, जिसका उद्देश्य गाजा में करीब दो साल से जारी युद्ध को समाप्त करना है। अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकोफ के अनुसार, यह प्रस्ताव सऊदी अरब, यूएई, कतर, मिस्र, जॉर्डन, तुर्की, इंडोनेशिया और पाकिस्तान के अधिकारियों को भेजा गया। अमेरिका की योजना में सभी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करना है। कतर पर इस्राइली हमलों को रोकना और इस्राइल तथा फलस्तीन के बीच शांति संवाद स्थापित करना है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics