नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने शुक्रवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, चुनाव आयोग के अधिकारियों और जेन-जी समूह के सदस्यों के साथ बैठक की। इस बैठक में अगले साल होने वाले आम चुनावों की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। सरकारी सूत्रों के अनुसार, बैठक का मुख्य फोकस मार्च 5 को प्रस्तावित प्रतिनिधि सभा के चुनाव की तैयारियों पर रहा। बैठक प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास बालुवाटार में हुई।
बैठक में इन-इन दलों के नेता रहे मौजूद
इस बैठक में चुनाव आयोग के अधिकारियों, नेपाली कांग्रेस, सीपीएन-यूएमएल और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी समेत अन्य प्रमुख दलों के नेता भी मौजूद थे। इसके अलावा नेपाली सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख अधिकारी और जेन-जी के युवा प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल हुए।
व्यवस्था, सुरक्षा तैयारियों समेत मुद्दों पर मंथन
प्रधानमंत्री कार्की के सचिवालय के अनुसार, बैठक में चुनाव की व्यवस्थाओं, सुरक्षा तैयारियों और मतदाताओं के लिए सुरक्षित और निष्पक्ष माहौल बनाने से जुड़े मुद्दों पर बात हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा कई मंत्री, कार्यवाहक मुख्य चुनाव आयुक्त राम प्रसाद भंडारी, नेपाली कांग्रेस के महासचिव गगन थापा, यूएमएल के महासचिव शंकर पोखरेल और आरएसपी नेता शिशिर खनाल उपस्थित थे।
नेपाल में 5 मार्च 2026 को आम चुनाव
गौरतलब है कि सितंबर में जेन-जी आंदोलन के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री केपी ओली को इस्तीफा देना पड़ा था, जिसके बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने सुशीला कार्की को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया था। इसके साथ ही राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री की सिफारिश पर प्रतिनिधि सभा को भंग कर दिया था और नए चुनाव की तारीख 5 मार्च अगले साल घोषित की थी।
No Comments: