Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के ओडेसा शहर में किए ड्रोन हमले; बच्चों सहित छह घायल
Russia-Ukraine War: यूक्रेन के ओडेसा शहर में रूस के ड्रोन हमले में आवासीय इमारतों और बिजली ढांचे निशाना बनाया गया, जिसमें बच्चों सहित छह लोग घायल हुए। इससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। यह हमला ऐसे समय हुआ है, जब युद्ध रोकने के कूटनीतिक प्रयास जारी हैं। लेकिन लगातार हमलों से तनाव और बढ़ गया है।
रूस के ड्रोन ने रात के समय दक्षिणी यूक्रेन के शहर ओडेसा में आवासीय इमारतों और बिजली ग्रिड पर हमला किया। इस हमले में बच्चों सहित कुल छह लोग घायल हुए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख ओलेह कीपर के मुताबिक, बमबारी में चार अपार्टमेंट की इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। बिजली कंपनी डीटीईके ने कहा कि उसकी दो ऊर्जा सुविधाओं को भारी नुकसान हुआ है। कंपनी ने बताया कि दिसंबर में ही ओडेसा क्षेत्र में बिजली वितरित करने वाले 10 उप स्टेशन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।
रूस ने इस साल यूक्रेन के शहरी इलाकों पर लंबी दूरी के हमले बढ़ा दिए हैं। रूस ने करीब चार साल पहले अपने पड़ोसी पर हमला किया था। तब से उसने सबसे ज्यादा निशाना उर्जा ढांचे को बनाया है, ताकि कड़ाके की सर्दी में यूक्रेन के लोगों को पानी से वंचित किया जा सके।
संयुक्त राष्ट्र ने इस महीने की शुरुआत में बताया कि जनवरी से नवंबर के बीच 2,300 से अधिक यूक्रेनी नागरिक मारे गए और 11 हजार से ज्यादा घायल हुए। यह संख्या 2024 की इसी अवधि की तुलना में 26 फीसदी और 2023 की तुलना में 70 फीसदी अधिक है। रूस के लगातार ड्रोन और मिसाइल हमले ऐसे समय में हो रहे हैं, जब जंग रोकने के लिए नए कूटनीतिक प्रयास किए जा रहे हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को फ्लोरिडा में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की मेजबानी की और कहा कि समझौता ‘पहले से कहीं ज्यादा करीब’ है। यूक्रेनी राष्ट्रपति अगले हफ्ते यूरोपीय देशों के नेताओं से बातचीत करेंगे, जो उनके प्रयासों का समर्थन कर रहे हैं। इस बीच, जारी हमलों से तनाव और बढ़ गया है।
ओडेसा पर रात में हुए हमले को लेकर क्षेत्रीय प्रमुख कीपर ने कहा कि यह दुश्मन की आतंकवादी रणनीति का एक और सबूत है, जिसमें जानबूझकर नागरिक ढांचे को निशाना बनाया जाता है। मॉस्को ने दावा किया कि यूक्रेन ने रविवार देर रात उत्तर-पश्चिमी रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर 91 लंबी दूरी के ड्रोन से हमला करने की कोशिश की। यूक्रेन ने इस आरोप को खारिज किया और कहा कि यह शांति वार्ता को पटरी से उतारने की चाल है।
रूसी वायुसेना के मेजर जनरल अलेक्जेंडर रोमानेंकोव ने बुधवार को कहा कि ड्रोन यूक्रेन के सुमी और चेर्निहिव क्षेत्रों से उड़ान भरकर आए थे। एक ब्रीफिंग में उन्होंने एक नक्शा दिखाया जिसमें ड्रोन के उड़ान मार्ग दर्शाए गए थे। उन्होंने कहा कि रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने इन्हें ब्रांस्क, तवेर, स्मोलेंस्क और नोवगोरोद क्षेत्रों के ऊपर मार गिराया। इन रिपोर्ट की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है।
यूक्रेन की वायुसेना ने बुधवार को कहा कि रूस ने रात में देश पर 127 ड्रोन दागे, जिनमें से 101 को वायु रक्षा प्रणाली ने मार गिराया। वहीं, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने काला सागर और कब्जा वाले क्रीमिया प्रायद्वीप के ऊपर 86 यूक्रेनी ड्रोन गिराए गए।
No Comments: