Russia: पुतिन लेंगे वार्षिक ऑनलाइन सत्र में हिस्सा, देंगे जनता और मीडिया के सवालों का जवाब
रूसी राष्ट्रपति पुतिन का वार्षिक ऑनलाइन प्रश्नोत्तर सत्र काफी रोचक होने की उम्मीद है। इस सत्र में यूक्रेन के साथ शांति समझौते से लेकर देश के लोगों को सब्सिडी दिए जाने के मुद्दों पर सवाल पूछे जा सकते हैं।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शुक्रवार को हर साल के आखिर में होने वाला वार्षिक ऑनलाइन सत्र आयोजित करेंगे, जिसमें वे जनता और मीडिया के सवालों के जवाब देंगे। ऑनलाइन प्रश्नोत्तर सत्र भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे आयोजित किया जाएगा। पुतिन अपने राष्ट्रपति के तौर पर कार्यकाल के 22वें वर्ष में है और इस सत्र में रूस के नजरिये से साल 2025 के नतीजों का सारांश प्रस्तुत करेंगे।
क्रेमलिन की ओर से कहा गया है कि पुतिन उन विदेशी मीडिया से भी सवाल लेंगे जिन्हें मॉस्को ‘दोस्त जैसा’ नहीं मानता है। शुक्रवार को होने वाले ऑनलाइन सम्मेलन से पहले के दो हफ्तों में क्रेमलिन की ओर से खासतौर से स्थापित कॉल सेंटरों को राष्ट्रपति के लिए 24 लाख से अधिक प्रश्न प्राप्त हुए हैं।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव के अनुसार, अधिकांश प्रश्न सामाजिक मुद्दों और सब्सिडी से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि सभी प्रश्नों को विषय के हिसाब से वर्गीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन पिछले कुछ दिनों से देर रात तक उनका अध्ययन कर रहे हैं। पिछले साल के सम्मेलन के दौरान उन्होंने चार घंटे से अधिक समय तक सवालों के जवाब दिए थे।
No Comments: