बांग्लादेश में होने वाले आम चुनावों से पहले देश में हिंसक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को बांग्लादेश में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक और छात्र नेता को गोली मार दी। यह घटना शरीफ उस्मान हादी की मौत के कुछ दिनों बाद हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी शहर खुलना में सोमवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने 2004 के छात्र आंदोलन के दूसरे नेता मोतालेब सिकदर को गोली मारी है।
बांग्लादेशी न्यूज पोर्टल द डेली स्टार के अनुसार, मोतालेब सिकदर को सिर में गोली मारी गई है। सिकदर को गंभीर हालत में खुलना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया। छात्र नेता की हालत गंभीर बनी हुई है। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब बांग्लादेश अभी तक युवा नेता शरिफ उस्मान हादी की हत्या से उबर नहीं पाया है। हादी को 12 दिसंबर को ढाका के बिजयनगर इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान नकाबपोश हमलावरों ने सिर में गोली मार दी थी। 32 वर्षीय हादी को इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
कौन हैं मोतालेब सिकदर?
गोलीबारी की घटना के बाद पार्टी द्वारा जारी बयान के अनुसार, मोतालेब सिकदर नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) के नेता हैं और पार्टी के खुलना डिवीजन के प्रमुख हैं और साथ ही इसके वर्कर्स फ्रंट के सेंट्रल कोऑर्डिनेटर के तौर पर भी काम करते हैं। एनसीपी ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, नेशनल सिटिजन पार्टी के खुलना डिवीजन के प्रमुख और पार्टी के वर्कर्स फ्रंट के सेंट्रल कोऑर्डिनेटर, मोतालेब सिकदर को कुछ मिनट पहले गोली मार दी गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 42 साल के सिकदर बांग्लादेश में 2004 के हिंसक छात्र आंदोलन का एक अहम हिस्सा थे। द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, सिकदर सोनाडांगा के शेखपारा पल्ली के रहने वाले हैं। सोनाडांगा मॉडल पुलिस स्टेशन के ऑफिसर-इन-चार्ज (जांच) मोहम्मद रफीकुल इस्लाम के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि बदमाशों ने सुबह करीब 11:45 बजे शहर में गाजी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के पास सिकदर के सिर को निशाना बनाकर गोली चलाई थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोतालेब खतरे से बाहर हैं। उन्होंने बताया कि गोली उनके कान के एक तरफ से घुसी, त्वचा को चीरती हुई दूसरी तरफ से निकल गई। यह हमला पिछले साल छात्र के विरोध प्रदर्शनों के प्रमुख नेता शरीफ उस्मान हादी को 12 दिसंबर को ढाका के बिजोयनगर इलाके में एक चुनावी अभियान के दौरान नकाबपोश बंदूकधारियों द्वारा सिर में गोली मारे जाने के कुछ दिनों बाद हुआ है।
किसने घटना को दिया अंजाम?
जागोन्यूज24 की खबर के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोतालेब सिकदर अक्सर खुलना गाजी मेडिकल इलाके में अल अक्सा मस्जिद लेन में एक किराए के घर में आता-जाता थे। यह मकान दो महिलाओं ने किराये पर ले रखा था। सिकदर इस मकान में रहने वाली महिला से मिलने जाते थे। हालांकि, महिला का नाम अभी पता नहीं चला है। गोलीबारी की घटना उसी किराए के घर में हुई। घटना के बाद पुलिस ने घर की तलाशी कर रही है। पुलिस को उस घर से ड्रग्स और विदेशी शराब की बोतलें मिली हैं। पुलिस महिला की पहचान करने और मुख्य घटना का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

No Comments: