‘रामायण’ के लक्ष्मण के बेटे संग शादी करने जा रहीं ये मुस्लिम अभिनेत्री, देखें हल्दी सेरेमनी से आए खास वीडियोज
Sara Khan-Krish Pathak Haldi Ceremony Video: टीवी अभिनेत्री सारा खान ने कुछ समय पहले अपनी शादी के अनाउंसमेंट से सभी को चौंका दिया था। अब एक्ट्रेस कोर्ट मैरिज करने के बाद धूमधाम से कृष पाठक के साथ शादी करने जा रही हैं।
टीवी एक्ट्रेस सारा खान ने इसी साल अक्टूबर में अपने बॉयफ्रेंड कृष पाठक के साथ कोर्ट मैरिज की थी, हालांकि अब उनकी शादी धूमधाम से होने वाली है। अभिनेत्री की हल्दी सेरेमनी आज यानी गुरुवार को रखी गई। इस मौके पर टीवी के कई सितारे तो नए जोड़े को ब्लेंसिंग देने आए ही, साथ ही इस मौके पर खुद सारा और कृष भी बहुत प्यारे लग रहे थे। दोनों की प्रेमकहानी में नया चैप्टर जुड़ने जा रहा है, ऐसे में दोनों अपने हल्दी के फंक्शन में काफी खुश लगे।
सारा-कृष की हल्दी की सेरेमनी
सारा और कृष की हल्दी सेरेमनी से कई तस्वीरें और वीडियोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जहां एक तरफ सारा और कृष खुद इस मौके पर काफी खुश लगे। उन्होंने पैपराजी के सामने जमकर कपल पोज भी दिए, वहीं दोनों की इस खुशी में टीवी के कई सितारे भी शामिल हुए। गौहर खान अपने पति जैद दरबार के साथ यहां नजर आईं।
5 दिसंबर को होने जा रही शादी
सारा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कृष पाठक के साथ एक खूबसूरत प्री-वेडिंग वीडियो साझा किया है। वीडियो में सारा हरे रंग का शानदार लहंगा पहने दिख रही हैं, जबकि कृष लखनवी कढ़ाई से सजा पारंपरिक कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी इस वीडियो में बेहद दिलकश लग रही है।