दिल्ली में दरिंदगी: दरिंदे ने छीनी ईद की दावत खाने जाने की खुशी, नौ साल की मासूम से हैवानियत और कत्ल की कहानी
दिल्ली के यमुनापार के दयालपुर थाना क्षेत्र के नेहरू विहार में नौ साल की बच्ची पर हैवानियत की हदें पार कर जुल्म किए गए। फ्लैट में बुलाकर पहले बच्ची से दुष्कर्म किया फिर हत्या कर शव सूटकेस में बंद कर दिया। आरोपी फ्लैट के गेट पर बाहर से ताला लगाकर फरार हाे गया।
देश राजधानी दिल्ली में नौ साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। शनिवार शाम को बच्ची अपने मामा के यहां दावत खाने के लिए तैयार हुई थी। उसने नए कपड़े भी पहन लिए थे, लेकिन दरिंदे ने एक पल में सारी खुशियां छीन ली।
रविवार शाम को बच्ची के जनाजे में हजारों लोग पहुंचे। सभी बच्ची मां और पिता को ढांढस बंधाते दिखे। स्थानीय लोगों ने बताया कि ईंद के दिन परिवार में सब लोग खुश थे। बच्ची के मामा के यहां परिवार दावत के लिए जाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन खुशी का पल आधे घंटे में गम में बदल गया।
जब परिवार को पता चला कि बच्ची बर्फ देने के लिए अपनी बड़ी मां के घर नहीं पहुंची। परिवार वालों को पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने बताया कि आरोपी ने बच्ची को यह कह कर बुलाया था कि फ्लैट का गेट बाहर से बंद है वह उसे खोल दें। जब परिजन आरोपी के फ्लैट पर पहुंचे तो आरोपी गेट के बाहर खड़ा था और गेट पर ताला लगा हुआ था।
परिवार ने ताला खोलने को कहा तो उसने चाबी भाई के पास होने का बहाना बनाया। उसके बाद परिवार के एक सदस्य आरोपी के साथ चाबी लेने गए। इस दौरान रास्ते से ही आरोपी फरार हो गया। उसके बाद परिवार ने फ्लैट का ताला तोड़कर बच्ची के शव को सूटकेस में बरामद किया।
No Comments: